
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अतिवृष्टि से जिन-जिन क्षेत्रों में फसलों को नुकसान हुआ है, वहाँ हर खेत का सर्वे कराया जाएगा। किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे चिंता न करें क्योंकि राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रतलाम जिले की सैलाना तहसील के करिया गाँव का दौरा किया। यहाँ उन्होंने अतिवृष्टि और पीला मोजेक रोग से प्रभावित फसलों का जायजा लिया। उन्होंने किसान श्री मनोहर लाल मालवीय और श्री राधेश्याम पाटीदार के खेतों में जाकर सोयाबीन की फसल देखी और भरोसा दिलाया कि सरकार इस कठिन समय में किसानों को संभालेगी।
मुख्यमंत्री ने करिया गाँव के किसान राधेश्याम पाटीदार से मिलते हुए कहा- “हम आपका साथ में है, चिंता मत करजो।” उन्होंने प्रभावित खेतों का मुआयना कर किसानों को ढांढस बंधाया और कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह किसानों के साथ है और हर संभव मदद दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
खेतों में जाकर सीएम मोहन यादव ने किसानों को लगाया गले, आपको इमोशनल कर देगा ये अंदाज
फसल निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसान चौपाल में किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार हमेशा किसानों के हित में संवेदनशील रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि पूरे क्षेत्र में जहां भी फसलों को नुकसान हुआ है, वहाँ पारदर्शिता से सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने जिला कलेक्टर को तुरंत खराब फसलों का सर्वे कराने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों की मांग पर ग्राम रियावन से ग्राम कालूखेड़ा तक सड़क बनाने की भी घोषणा की
यह भी पढ़ें
सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को मिली सौगात
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।