
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के महिलाओं पर दिए बयान को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को शराबी बताकर उनका बड़ा अपमान किया है। इसका जवाब जनता जरूर देगी। सीएम ने कहा कि पटवारी की टिप्पणी उनकी संकीर्ण सोच को दिखाती है और यही कांग्रेस की असल मानसिकता है। कांग्रेस ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगने और पटवारी को पद से हटाने की मांग की है।
दरअसल, जीतू पटवारी ने हाल ही में मीडिया से कहा था कि मध्यप्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि बहनों को शराबी कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बयान न सिर्फ महिलाओं का अपमान है, बल्कि प्रदेश की संस्कृति पर भी चोट है।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के ऐसे बयान नए नहीं हैं। पहले भी एक नेता ने कहा था कि लाड़ली बहनों को बोरे में बंद कर देंगे। आज हरतालिका तीज के दिन ऐसा बयान देना और भी शर्मनाक है। हमारी सरकार इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता कांग्रेस को इसका पूरा हिसाब चुकाएगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।