
Bhopal MP Alok Sharma Statement: भोपाल सांसद आलोक शर्मा के हालिया बयान ने एक बार फिर से सियासी गर्मी बढ़ा दी है। सांसद ने कहा कि भोपाल सिर्फ मुसलमानों का नहीं है, बल्कि यह सम्राट अशोक, राजा भोज और रानी कमलापति का भी गौरवशाली शहर है। उनके इस बयान ने कांग्रेस और मुस्लिम समाज दोनों में प्रतिक्रिया पैदा कर दी। कांग्रेस ने इसे देश-विरोधी और संविधान-विरोधी करार दिया, वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने सांसद का समर्थन किया। साथ ही आलोक शर्मा ने लव जिहाद पर भी कड़ा रुख अपनाने की बात कही।
सांसद आलोक शर्मा का कहना है कि भोपाल का इतिहास गौरवशाली है। यह शहर परमार वंश के राजा और रानी कमलापति का है। इसके अलावा सम्राट अशोक की विरासत भी यहाँ जुड़ी हुई है। मुस्लिम समाज ने इस बयान पर आपत्ति जताई है और कहा कि इस तरह के बयानों से समुदाय में असमंजस और तनाव पैदा होता है।
यह भी पढ़ें…MP Weather: भाेपाल-इंदौर समेत 15 जिलों में अलर्ट, गणेश चतुर्थी तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि सांसद आलोक शर्मा का बयान न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि देश और संविधान के खिलाफ भी है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सांसद सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं या वास्तव में भोपाल के हर नागरिक का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कांग्रेस ने इसे देश-विरोधी और अंबेडकर-विरोधी मानसिकता वाला बयान बताया।
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने आलोक शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि नवाबों और मुगलों का भोपाल पर कोई हक नहीं रहा। उनका कहना है कि यह शहर नवाबों का नहीं, बल्कि राजा भोज और रानी कमलापति का है। उन्होंने इतिहास और शहर की गौरवशाली विरासत का हवाला देकर बीजेपी सांसद की बात को सही ठहराया।
आलोक शर्मा ने अपने बयान में लव जिहाद को लेकर भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि शारिक मछली से लेकर प्यारे मियां तक के उदाहरणों पर निगरानी रखी जाएगी और अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बयान शहर में राजनीतिक और सामाजिक हलचल को और तेज़ कर रहा है।
भोपाल में अब सियासी और सामाजिक तनाव दोनों बढ़ चुके हैं। सांसद के बयान ने शहर के इतिहास, नागरिक अधिकार और समुदायों के बीच नए सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या भोपाल केवल इतिहास का गौरव है, या इसकी पहचान हर नागरिक की है? यह सवाल अब हर राजनीतिक दल और आम जनता के बीच चर्चा का केंद्र बन चुका है।
यह भी पढ़ें…'डोनेट माय बॉडी'-13 साल की बच्ची का रोंगटे खड़े कर देने वाला सुसाइड नोट, जानें पूरा सच
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।