MP: भोपाल में 2100 युवाओं को मुफ्त हेलमेट, सड़क सुरक्षा सप्ताह की बड़ी पहल

Published : Sep 27, 2025, 02:31 PM IST
cm mohan yadav road safety helmet awareness bhopal

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह में 2100 युवाओं को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए। उन्होंने हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया।

“हेलमेट सिर्फ कानून का हिस्सा नहीं, यह जीवन का सुरक्षा कवच है।” मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के अटल पथ से सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह की शुरुआत करते हुए यह संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों से हर साल हजारों जानें जाती हैं, जिनमें से बड़ी संख्या सिर्फ हेलमेट न पहनने की वजह से होती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दोपहिया चालकों को स्वयं हेलमेट पहनाया और 2100 युवाओं को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए।

युवाओं से अपील: नियम मानें और जिम्मेदार नागरिक बनें

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवाओं से विशेष अपील की कि वे तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं, हमेशा हेलमेट पहनें और यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा, “किसी सड़क हादसे में यदि कोई अपनी जिंदगी खो देता है तो उसका असर पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है। हेलमेट पहनकर हम खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।”

यह भी पढ़ें: विशेष पिछड़ी जनजातियों को हर जिले में मिलेगा हक, CM मोहन यादव की खास है पहल

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली और 2100 हेलमेट वितरण

अटल पथ पर आयोजित नि:शुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्वलित कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने दोपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम के दौरान युवाओं में 2100 हेलमेट बांटे गए और हर चालक को व्यक्तिगत रूप से हेलमेट पहनाने का संदेश दिया गया।

सेवा पखवाड़ा और राहवीर योजना को जोड़ा अभियान से

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चल रहा है। इस दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़े कई अभियान संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि "राहवीर योजना" के तहत यदि कोई नागरिक किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है तो उसे राज्य सरकार की तरफ से 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

सड़क हादसों पर गंभीर आंकड़े और प्रशासन की तैयारी

भोपाल के कमिश्नर हरिनायणचारी मिश्र ने बताया कि सड़क दुर्घटनाएं देश में असामान्य मौतों का सबसे बड़ा कारण बन चुकी हैं। वर्ष 2024 में ही 1 लाख 80 हजार लोगों की जान सड़क हादसों में गई। उन्होंने कहा कि "देश में हत्या की घटनाओं से 6 से 8 गुना अधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैं।"

मिश्र ने जानकारी दी कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए शहर के 37 चौराहों पर “लेफ्ट टर्न फ्री” बनाने का कार्य चल रहा है। सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए आज 2100 हेलमेट वितरित किए गए ताकि लोग सावधान रहें और अपनी जान की हिफाजत कर सकें।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के इन 122 मोहल्लों के लिए LDA का नया आदेश, जानिए कैसे होगा नक्शा पास?

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी