
भोपाल : इंदौर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को एमजी रोड थाने का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने की सभी व्यवस्थाओं को देखा और रजिस्टरों की जांच की। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने आम जनता की सुविधा के लिए किए जा रहे नवाचारों की जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री ने हेड मोहर्रिर कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था को देखा और स्टाफ से पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। रोजनामचे की जांच के दौरान पता चला कि अंतिम प्रविष्टि सुबह 11:38 बजे की थी।
निरीक्षण के दौरान सामने आया कि आरक्षक रिंकू सिंह 8 नवंबर से बिना सूचना के अनुपस्थित है। मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर को तत्काल अनुपस्थिति की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने आगंतुक रजिस्टर को भी देखा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जनता की सुविधा और फीडबैक लेने के लिए हर थाने में यह रजिस्टर रखा गया है। इसके आधार पर पुलिस प्रतिमाह लगभग 5,000 नागरिकों से फोन पर फीडबैक लेती है। इसके लिए पुलिस कमिश्नर कार्यालय में अलग फीडबैक सेक्शन बनाया गया है।
पुलिस ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि नागरिक क्यूआर कोड स्कैन कर डिजिटल फीडबैक दे सकते हैं। यह सुविधा जनता की सहभागिता बढ़ाने में मदद कर रही है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि थानों में अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति की संवेदनशीलता के साथ सुनवाई हो और पुलिस पूरी दक्षता से जनता की सुविधा को प्राथमिकता दे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।