इंदौर में CM मोहन यादव का अचानक निरीक्षण, कम्प्यूटरीकृत FIR और जनता फीडबैक व्यवस्था की ली जानकारी

Published : Nov 14, 2025, 06:36 PM IST
cm mohan yadav

सार

इंदौर दौरे के दौरान CM डॉ. मोहन यादव ने एमजी रोड थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने FIR की कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था, रोजनामचा, आगंतुक रजिस्टर और फीडबैक सिस्टम की समीक्षा की। अनुपस्थित आरक्षक पर कार्रवाई और थानों की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

भोपाल :  इंदौर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को एमजी रोड थाने का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने थाने की सभी व्यवस्थाओं को देखा और रजिस्टरों की जांच की। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने आम जनता की सुविधा के लिए किए जा रहे नवाचारों की जानकारी साझा की।

एफआईआर की कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था का निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने हेड मोहर्रिर कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने एफआईआर दर्ज करने की कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था को देखा और स्टाफ से पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। रोजनामचे की जांच के दौरान पता चला कि अंतिम प्रविष्टि सुबह 11:38 बजे की थी।

अनुपस्थित आरक्षक पर जांच के निर्देश

निरीक्षण के दौरान सामने आया कि आरक्षक रिंकू सिंह 8 नवंबर से बिना सूचना के अनुपस्थित है। मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर को तत्काल अनुपस्थिति की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

आगंतुक रजिस्टर एवं नागरिक फीडबैक व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने आगंतुक रजिस्टर को भी देखा। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जनता की सुविधा और फीडबैक लेने के लिए हर थाने में यह रजिस्टर रखा गया है। इसके आधार पर पुलिस प्रतिमाह लगभग 5,000 नागरिकों से फोन पर फीडबैक लेती है। इसके लिए पुलिस कमिश्नर कार्यालय में अलग फीडबैक सेक्शन बनाया गया है।

फीडबैक के लिए क्यूआर कोड सुविधा

पुलिस ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि नागरिक क्यूआर कोड स्कैन कर डिजिटल फीडबैक दे सकते हैं। यह सुविधा जनता की सहभागिता बढ़ाने में मदद कर रही है।

थानों में सुधार के निर्देश

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि थानों में अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले हर व्यक्ति की संवेदनशीलता के साथ सुनवाई हो और पुलिस पूरी दक्षता से जनता की सुविधा को प्राथमिकता दे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर