
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को इंदौर स्थित ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल गोपाल मंदिर का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और पूरे परिसर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मंदिर परिसर में तैयार किया गया नया सभागृह अब “गीता भवन” के रूप में विकसित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान सीएम ने बच्चों से स्नेहपूर्वक मुलाकात की और आसपास के दुकानदारों से बातचीत की। उन्होंने चल रहे जीर्णोद्धार और विकास कार्यों का विस्तार से निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि मंदिर को उसके प्राचीन और गौरवशाली स्वरूप में पुनर्स्थापित किया जाए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार गीता जयंती पर पूरे मध्यप्रदेश में विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगी। हर जिले में गीता भवन विकसित किए जाएंगे ताकि धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।
इंदौर में लाड़ली बहनों और स्वच्छता दीदियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने फूलों के गुच्छे और मालाएं भेंट कीं। लाड़ली बहनों ने प्रतिमाह ₹1500 राशि देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। स्वच्छता दीदियों ने नगर निगम की ओर से दी जा रही सुविधाओं के लिए धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राजवाड़ा क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में लोगों से मुलाकात की और चर्चा की। इस दौरान उन्होंने इंदौर के मशहूर पोहे का आनंद भी लिया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।