सीएम मोहन यादव का बिहार चुनाव में चला जादू, 21 सीटों पर NDA प्रत्याशी आगे

Published : Nov 14, 2025, 12:09 PM IST
bihar election nda leads mohan yadav impact

सार

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बड़ी बढ़त मिल रही है। जिन 21 सीटों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रचार किया था, वहां एनडीए प्रत्याशी आगे हैं। रुझानों में भाजपा नंबर वन पार्टी बनी है और कांग्रेस-राजद गठबंधन को भारी नुकसान हुआ है।

बिहार की राजनीति एक बार फिर करवट ले चुकी है। मतगणना के शुरुआती दौर से ही रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि एनडीए की गाड़ी इस बार तेज रफ्तार से मंज़िल की ओर बढ़ रही है। खास बात यह है कि जिन 21 सीटों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रचार किया था, वहां का जनादेश सीधे-सीधे एनडीए के पक्ष में झुकता दिख रहा है। रुझानों के बीच मुख्यमंत्री डॉ. यादव के बयान और राजनीतिक आकलन ने भी सियासी हलचल को और तेज कर दिया है।

बिहार चुनावों में एनडीए को लगातार मिल रही बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य की जनता ने विकास के मुद्दे पर एनडीए को फिर एक मौका देने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह रुझान उत्साह बढ़ाने वाले हैं और जनता के विश्वास का सम्मान है।

यह भी पढ़ें: SIR से लेकर बिरसा मुंडा जयंती तक, BJP की खास बैठक में तैयार हुई नई प्लानिंग

“देश ने 2014 के बाद विकास की नई राजनीति देखी” – डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने 2014 के बाद नई विकासपरक राजनीति का दौर देखा है। लगातार तीन लोकसभा चुनावों में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और अब बिहार में लगातार जनता का मिल रहा समर्थन इस बात का संकेत है कि भाजपा और एनडीए की लहर पूरे देश में कायम है।

कांग्रेस की कमजोरियों को जनता ने नकारा

डॉ. यादव ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की कुव्यवस्थाओं ने जनता का भरोसा खो दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने चुनाव मैदान जल्द छोड़ दिया और इसका नुकसान राजद समेत उनके गठबंधन को भुगतना पड़ा। जनता अब स्थिर और विकास-केंद्रित राजनीति चाहती है और एनडीए के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ना चाहती है।

“प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां देश का मनोबल बढ़ाती हैं”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सुरक्षा और विकास के लिए जो नीतियां लागू की हैं, वे जनता का मनोबल बढ़ाने वाली हैं। यही विश्वास बिहार में एनडीए की जीत का आधार बन रहा है।एनडीए के नेताओं को दी बधाई

एनडीए के नेताओं को दी बधाई

डॉ. यादव ने एनडीए गठबंधन के सभी साथियों—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को बधाई दी। साथ ही सभी विजयी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को भी शुभकामनाएं दीं।

भाजपा बनी नंबर वन पार्टी

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा बिहार चुनाव में ऐतिहासिक जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जेडीयू दूसरा सबसे बड़ा सहयोगी दल बना है। उन्होंने कहा कि जनता का यह जनादेश बताता है कि बिहार विकास के नए अध्याय के लिए फिर तैयार है।

“विकास के लिए तैयार है नई एनडीए सरकार”

अंत में उन्होंने कहा कि जनता का जनादेश सर्वोच्च है और एनडीए इस जनादेश का सम्मान करते हुए बिहार में विकास की रफ्तार को और तेज करेगा।

यह भी पढ़ें: बिहार में BJP नंबर वन पार्टी बनी, CM मोहन यादव ने कहा- 'मोदी नेतृत्व में जारी है विकास की लहर

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर