SIR से लेकर बिरसा मुंडा जयंती तक, BJP की खास बैठक में तैयार हुई नई प्लानिंग

Published : Nov 14, 2025, 09:24 AM IST
mp bjp strategy meeting mohan yadav bihar election preparations

सार

मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल व शीर्ष नेताओं की अहम बैठक हुई। इसमें एसआईआर, बीएलओ की सक्रियता, बिहार चुनाव के अनुभव और आत्मनिर्भर अभियान व बिरसा मुंडा जयंती जैसे आगामी कार्यक्रमों पर रणनीति तय की गई।

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को एक अहम रणनीतिक बैठक आयोजित हुई, जिसने आने वाले राजनीतिक कार्यक्रमों की दिशा और गति तय करने पर जोर दिया। बैठक का माहौल गंभीर और केंद्रित रहा, क्योंकि इसमें प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने न केवल संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की, बल्कि आगामी चुनावी और जनसंपर्क अभियानों की बारीक रूपरेखा भी तैयार की।

भाजपा की छोटी टोली की महत्वपूर्ण बैठक

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमन्त खण्डेलवाल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह और प्रहलाद पटेल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। यह बैठक विगत दिवस की बैठक के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए की गई, जिसमें भाजपा संगठन के आगामी कार्यक्रमों और जरूरी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें: MP टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0: CM डॉ. मोहन यादव की वन-टू-वन बैठकों से एमपी में बढ़ेगा हाई-टेक निवेश

एसआईआर और बीएलओ पर विशेष फोकस

बैठक में एसआईआर मुद्दे पर विशेष जोर दिया गया, जिसमें प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं की सक्रिय और जागरूक भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। बीएलओ 1 और बीएलओ 2 के कार्यों एवं भूमिकाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई ताकि जमीनी स्तर पर संगठन का नेटवर्क और मजबूत हो सके।

बिहार चुनाव पर विस्तृत चर्चा

बैठक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े अनुभव साझा करने पर केंद्रित रहा। प्रचार अभियान से लौटे नेताओं ने अपने अनुभवों को सामने रखा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जो बिहार में स्टार प्रचारक के रूप में सक्रिय रहे, उन्होंने 27 विधानसभाओं में जनसभाएं और सामाजिक बैठकों को संबोधित किया। अन्य नेताओं ने भी अपने बिहार प्रवास और प्रचार अभियानों से जुड़े अनुभवों को साझा किया।

आगामी कार्यक्रमों पर मंथन

बैठक में आत्मनिर्भर अभियान, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाले यूनिटी मार्च, वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ और 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रमों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें: 'स्पेस टेक पॉलिसी 2025 से मध्यप्रदेश बनेगा भारत का टेक और AI हब'- CM मोहन यादव

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद