MP टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0: CM डॉ. मोहन यादव की वन-टू-वन बैठकों से एमपी में बढ़ेगा हाई-टेक निवेश

Published : Nov 13, 2025, 10:39 PM IST
mp tech growth conclave 2 CM Mohan Yadav meeting

सार

एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न कंपनियों से वन-टू-वन मुलाकात की। आईटी, ड्रोन, रक्षा, फिल्म, सेमीकंडक्टर और एआई क्षेत्रों में निवेश और तकनीकी सहयोग से मध्यप्रदेश टेक्नोलॉजी हब बनेगा।

भोपाल। ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0’ के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा की। इन बैठकों में निवेश, औद्योगिक क्लस्टर, तकनीकी केंद्रों और नवाचार आधारित परियोजनाओं पर गहन चर्चा हुई। इससे प्रदेश में आईटी, ड्रोन, एयरोस्पेस, सेमीकंडक्टर, रक्षा, इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV), फिल्म टेक्नोलॉजी और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) जैसे क्षेत्रों में नए निवेश के अवसर खुलेंगे।

भारतीय सेना और राज्य सरकार के बीच साइबर सुरक्षा पर एमओयू

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान राज्य सरकार और मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के बीच साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में संयुक्त अनुसंधान एवं विकास (R&D) के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह साझेदारी रक्षा एवं नागरिक तकनीक के क्षेत्र में सहयोग को सशक्त बनाएगी और मध्यप्रदेश को टेक्नोलॉजी नवाचार का अग्रणी राज्य बनाएगी।

ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (GCC) हब स्थापित करने की तैयारी

डॉ. यादव ने एएनएसआर ग्लोबल के सह-संस्थापक विक्रम आहूजा से चर्चा की। बैठक में मध्यप्रदेश में नया “GCC हब” स्थापित करने पर विचार हुआ। इसमें निवेश, भूमि आवंटन, प्रशिक्षण सुविधाएं, जीसीसी नीति और इंसेंटिव फ्रेमवर्क पर बात हुई। इसी तरह वेना इंडिया के निदेशकों ने इंदौर में पहले से स्थापित जीसीसी केंद्र के विस्तार पर चर्चा की।

सेमीकंडक्टर और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग को मिलेगा प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने अनंत टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के संस्थापक डॉ. सुब्बाराव पवुलुरी से रक्षा क्षेत्र में निवेश और डिफेंस क्लस्टर की स्थापना पर चर्चा की। एमरॉल्ड इन्फ्राइस्पैट लिमिटेड के निदेशक अनिल ज्ञानचंद भंसाली ने भोपाल के EMC-2 में पीसीबी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के प्रस्ताव पर बातचीत की। थॉमसन सेमीकंडक्टर्स के सीईओ डॉ. श्रीनिवास अनंत ने ईवी बस, ट्रक मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग-टेस्टिंग यूनिट जैसी परियोजनाओं में निवेश की इच्छा जताई।

ड्रोन, रोबोटिक्स और फिल्म इंडस्ट्री में नए अवसर

बीवीजी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन हनुमंत राव गायकवाड़ ने ड्रोन एवं रोबोटिक्स क्लस्टर स्थापित करने की योजना साझा की। इसमें प्रशिक्षण, परीक्षण और अनुसंधान सुविधाएं शामिल होंगी। लाइट एन लाइट ग्रुप के सैयद जावेद अली ने फिल्म उपकरण निर्माण इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया। इस पर फिल्म पर्यटन नीति, टैक्स रियायतें और सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से सहयोग पर चर्चा हुई। सोरिंग एयरोटेक और क्लिनीसप्लाइज लिमिटेड के प्रतिनिधियों से ड्रोन नीति, स्टार्टअप नीति और स्किल डेवलपमेंट सहयोग पर भी बातचीत हुई।

मध्यप्रदेश निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य बन रहा है

वन-टू-वन चर्चाओं ने निवेशकों में मध्यप्रदेश के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है। राज्य सरकार उद्योगों के लिए अनुकूल नीतियाँ, पारदर्शी प्रक्रियाएँ और मजबूत बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मध्यप्रदेश अब भारत का एक उभरता हुआ टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल हब बन रहा है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार
MP: पिता ने 5 लाख की सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, चौंकाने वाला है मर्डर का राज