
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगाए गए ऑटो एक्स-पो का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर स्टार्ट-अप से जुड़े अनेक युवाओं से भी भेंट की। प्रदेश में उद्योग और व्यवसाय के क्षेत्र को दिए गए प्रोत्साहन के फल स्वरुप विभिन्न वाहन निर्माण संस्थान के प्रतिनिधि समिट में शामिल हुए। प्रदर्शनी में जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री के साथ ही ईवी के अनेक मॉडल प्रदर्शित किए गए।
विभिन्न नवाचारों का उपयोग करते हुए विकसित किए गए दो पहिया और चार पहिया वाहनों के अनेक मॉडल एक्सपो में प्रदर्शित किए गए थे, जिनका मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अवलोकन किया और उनके संबंध में तकनीकी जानकारी भी प्राप्त की। एक महिला उद्यमी के आग्रह पर उन्होंने सिटी राइड के स्टॉल का भी अवलोकन किया। समिट में पहुंचे अनेक युवा प्रतिभागियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए समिट के आयोजन को सार्थक कदम बताया। युवाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ सेल्फी भी ली।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।