CM मोहन यादव ने जताया आभार, रबी फसलों के MSP में बढ़ने से अन्नदाता होंगे समृद्ध

Published : Oct 17, 2024, 05:57 PM IST
Dr. Mohan Yadav

सार

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 6 रबी फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया और किसानों की खुशहाली के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा 6 प्रमुख रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में की गई वृद्धि के फैसले का स्वागत किया है। इन फसलों में गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड और सरसों, तथा कुसुम शामिल हैं, जिनके एमएसपी को रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए बढ़ाया गया है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के निर्णय को बताया अन्नदाता के लिए हितकर

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में, सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। इस फैसले से अन्नदाता की आय और खुशहाली में वृद्धि होगी। मध्य प्रदेश और देश के सभी किसानों की ओर से मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।"

 

 

केंद्र सरकार ने 10 साल में उठाए किसानों के हित में कदम: डा. यादव

उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे कृषि क्षेत्र में निरंतर सुधार हो रहा है और किसानों की स्थिति मजबूत हो रही है।

हम और हमारी सरकार सच्ची किसान हितैषी: डा. मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह निर्णय सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह किसानों की उन्नति और समृद्धि के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पुनः धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कदम देश के कृषि क्षेत्र के लिए एक नया आयाम स्थापित करेगा।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी