मध्यप्रदेश के सीएम का कुछ देर में फैसला, मुख्यमंत्री की रेस में ये 5 चेहरे शामिल

छत्तीसगढ़ में सीएम और डिप्टी सीएम फाइनल होने के बाद अब मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी सीएम फाइनल होने की प्रक्रिया तेज हो गई है। सोमवार सुबह पर्यवेक्षकों का दल भोपाल पहुंच गया। संभावना है कि आज शाम तक एमपी के सीएम पर मोहर लग जाएगी।

subodh kumar | Published : Dec 11, 2023 7:00 AM IST / Updated: Dec 11 2023, 02:17 PM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश में सीएम की कुर्सी पर फिर शिवराज सिंह चौहान बैठेंगे या फिर कोई दूसरा चेहरा सीएम की कुर्सी पर नजर आएगा। ये फैसला आज शाम तक होने की संभावना है। क्योंकि आलाकमान द्वारा भेजा गया पर्यवेक्षकों का दल भोपाल पहुंच चुका है। जो विधायक दल की बैठक में शामिल होगा। फिलहाल एमपी में ये पांच बड़े चेहरे हैं। जो सीएम की कुर्सी पर बैठ सकते हैं।

इनमें से कोई एक बन सकता है सीएम

मध्यप्रदेश के सीएम की कुर्सी पर बैठने वालों में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल के नाम चर्चा में चल रहे हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है। कि इनमें से ही कोई एक चेहरा सीएम की कुर्सी के लिए फाइनल होगा। ये भी हो सकता है कि कोई ऐसा नाम भी सामने आ जाए, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की हो। लेकिन आज शाम तक एमपी में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा इस पर मोहर लग जाएगी।

भाजपा ने 163 सीट हासिल कर लहराया परचम

मध्यप्रदेश में भाजपा ने रिकार्ड तोड़ जीत हासिल की है। यहां पूर्ण बहुमत के लिए महज 116 सीटें जीतनी जरूरी थी। लेकिन भाजपा ने 163 सीटों पर जीत हासिल की। अब मध्यप्रदेश में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा। इसको लेकर आज केंद्रीय पर्यवेक्षकों का दल भोपाल पहुंच गया है। इसमें ओबाीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण, राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे हैं। जिनकी अगवानी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की। शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी। ऐसे में संभावना है कि शाम 5 बजे तक सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा ये फाइनल हो जाएगा।

विधायक दल की बैठक से पहले शिवराज के साथ बैठक

भोपाल में विधायक दल की बैठक से पहले केंद्रीय पर्यवेक्षकों का दल सीएम हाउस पहुंचा, जहां शिवराज सिंह चौहान ने पर्यवेक्षकों का स्वागत किया। यहां पर सभी दि​ग्गज नेताओं की बैठक हुई।

Share this article
click me!