छात्रा से बलात्कार कर वीडियो वायरल करने पर कोचिंग टीचर को 20 साल की जेल

कोचिंग पर आनेवाले छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने के जुर्म् में एक टीचर को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है।

छतरपुर. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक कोचिंग संचालक द्वारा कोचिंग में पढ़ने आनेवाली एक लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में वही वीडियो दिखाकर वह छात्रा के साथ जबरदस्ती करने लगा। लड़की ने जब उसकी बातें नहीं मानी तो उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस मामले में कोर्ट ने आरोपी कोचिंग संचालक टीचर को 20 साल की सजा सुनाई है।

रोज करता था ब्लेकमेल

Latest Videos

दरअसल कक्षा 11 वीं पढ़ने वाली छात्रा आरोपी के कोचिंग सेंटर पर पढ़ने के लिए जाती थी। ऐसे में टीचर ने लड़की को बहला फुसला कर पहले उसके साथ बलात्कार किया। फिर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वह छात्रा को वीडियो दिखाकर ब्लेकमेल करने लगा। वह हर दिन छात्रा को परेशान करने लगा, वहीं एक दिन जब छात्रा ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा की बदनामी होने लगी। इसके बाद पीड़ित छात्रा के पिता ने 25 अगस्त 2019 को थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

भाई को जान से मारने की धमकी

पहले तो को​चिंग टीचर ने 16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। लेकिन इसके बाद वह दिन उसके साथ संबंध बनाने के लिए परेशान करने लगा था। ये बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी और उसके भाई को भी खत्म करने की धमकी देता था। ऐसे में छात्रा शारीरिक और मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हो चुकी थी। शुरू में तो वह किसी को बता नहीं पाई। लेकिन जब टीचर ने अपनी सारी हदें पार कर दी तो परेशान होकर छात्रा ने पूरी बात रोते रोते अपने घरवालों को बताई।

वीडियो के दम पर रोज रेप

आरोपी छात्रा को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6 माह तक उसके साथ रेप करता रहा। रात में भी वीडियो काल करके परेशान करता था। उसने छात्रा का एमएमएस बनाकर वायरल कर दिया था। ये मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद गंभीर अपराध होने के कारण पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई करते हुए विभिन्नगवाह और सबूतों के आधार पर विशेष न्यायाधीश विक्रम भार्गव की कोर्ट में आरोपी शिक्षक को 20 साल का कठोर कारावास और 2000 रुपए के जुर्माने से दंडित किया गया।

यह भी पढ़ें: गुना पहुंचे CM मोहन यादव, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता

 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव