
मध्य प्रदेश विधानसभा में 1 दिंसबर से शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो गई है। लेकिन ही पहले दिन कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी नेताओं ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का मामला उठाया। इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक अपने हाथ में डमी बेबी और कफ सिरप रूपी राक्षस के साथ पहुंचे हुए थे।
कांग्रेस नेताओं ने पहले ही दिन विधानसभा में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छिंदवाड़ा में सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले से लेकर एसआईआर में गड़बड़ी और काम के दबाव में बीएलओ की मौत का मुद्दा भी उठाया। इसके अलावा इंदौर एमवाय अस्पताल में बच्चों को चूहों के कुतरने पर भी कांग्रेस विधायकों ने सवाल उठाए। वहीं संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा– कफ सिरप और इंदौर चूहा कांड को कार्रवाई से विलोपित करें।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक दल ने छिंदवाड़ा कफ़ सिरप कांड में मासूम बच्चों की मौतों के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन किया। कई परिवारों के चिराग बुझ गए, माताएँ बिलख उठीं, फिर भी सरकार स्वास्थ्य विभाग की जवाबदेही तय करने से बच रही है। कांग्रेस न्याय की लड़ाई तब तक जारी रखेगी, जब तक दोषियों पर कठोर कार्रवाई और हर पीड़ित परिवार को न्याय न मिल जाए।
बता दें कि भोपाल में मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेताओं ने बैठक की। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे जी, मुख्य सचेतक सोहन वाल्मीकि जी सहित विधायकगण उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।