आखिर कौन है ये MBA पास दुल्हन, देशभर में हो रही वायरल, जिसने भगवान शंकर से कर ली शादी

Published : Feb 13, 2023, 05:22 PM IST
datia news MBA pass girl Nikita married with lord shankar in Madhya Pradesh

सार

वैलेंइटाइन वीक में मध्य प्रदेश के दतिया से प्रेम की एक अनोखी कहानी सामने आई है। जहां एक एमबीए पास लड़की ने भगवान शिव से ऐसा प्रेम किया कि शादी किसी इंसान से नहीं बल्कि भगवान शंकर से शादी कर ली। ब्रम्हकुमारी आश्रम में सात फेरे लिए।

दतिया (मध्य प्रदेश). हर लड़की उस दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार करती है, जिस दिन वो दुल्हन बनती है। उसका एक ही सपना होता है कि एक हैंडसम और स्मार्ट सा बंदा बारात लेकर आए और उसे ले जाए। लेकिन मध्य प्रदेश के दतिया से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक एमबीए पास लड़की ने दुल्हन बनकर भगवान शंकर से शादी कर ली। उसने देव आदि देव महादेव को अपना दूल्हा और पति को साक्षी मानकर सात फेरे लिए हैं। सोशल मीडिया पर लड़की की शादी वाली खबर वायरल हो रही है।

अब परमेश्वर से विवाह कर उनको पति मान लिया

दरअसल, भगवान शिव की दुल्हनियां बनने वाली इस लड़की का नाम निकिता चौरसिया है, जो दतिया शहर में रहती है। वह भगवान शिव की भक्त है और अब परमेश्वर से विवाह कर उनको पति मान लिया है। ब्रम्हकुमारी आश्रम में पहले शादी की तरह निकिता की हल्दी-मेंहदी की रस्में हुई और महिलाओं ने मंगल गीत गाये। सभी रीति-रिवाज के बाद मैरिज गार्डन में भगवान शंकर को वरमाला पहनाकर शादी संपन्न हुई।

भगवान शिव को अपना जीवन न्यौछावर कर दिया

भगवान शंकर को अपना पति मानने वाली दुल्हन निकिता का कहना है कि वह शंकर के अलावा किसी और को अपना पति नहीं मान सकती थी। क्योंकि मैं उनको मन ही मन अपना सबकुछ मान चुकी थी। क्योंकि इस मोह-माया वाले संसार में हर इंसान दुखी है, उसके मन में कोई शांति नहीं है। इसलिए मैंने आध्यात्म का मार्ग चुना और भगवान शिव को अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। जब मैंने भगवान शंकर को पति बनाने की बात अपने परिवार को बताई तो उन्होंने मेरे फैसले को सपोर्ट करते हुए मेरा साथ दिया।

रिश्तेदार-समाज के लोग कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स

निकिता ने कहा कि जब मैंने भगवान शंकर से शादी करने का फैसला किया तो रिश्तेदार और समाज के लोगों ने गलत ठहराया। तरह-तरह के कमेंट्स किए। मेरे परिवार को भला-बुरा बोल रहे हैं। लेकिन मुझे अब किसी से कोई लेना-देना नहीं हैं। क्योंकि परमात्मा को अपना पति मान लिया है। जिसका पति परमेश्वर हैं उसे किसी की बात कि चिंता नहीं करना चाहिए।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BJP कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का क्या है MP कनेक्शन, बिहार से ज्यादा यहां खुशी
ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य