सावधान! दिल्ली में गरज के साथ बरसात का येलो अलर्ट, रहें तैयार ठंडी हवाओं के लिए

Published : Apr 11, 2025, 09:34 AM ISTUpdated : Apr 11, 2025, 10:42 AM IST
Dust storm in Delhi

सार

Delhi weather alert: दिल्ली में धूल भरी आंधी के बाद बारिश और बिजली का येलो अलर्ट जारी। 10 अप्रैल तक ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। जानें कब तक रहेगा सुहावना मौसम और कब लौटेगी हीटवेव।

Delhi Yellow Alert: दिल्ली-NCR के लोग आज सुबह जैसे ही जागे, तो उन्हें गर्मी की चुभन की बजाय ठंडी हवाओं और सुहावने मौसम ने स्वागत किया। यह बदलाव बुधवार रात की तेज धूल भरी आंधी और गुरुवार सुबह हुई हल्की बारिश के चलते आया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज के लिए बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।

राजधानी दिल्ली में तूफान की दस्तक, बारिश की राहत

10 अप्रैल को दिल्ली में अचानक चली धूल भरी आंधी ने लोगों को चौंका दिया। इसके बाद हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दी। IMD ने कहा है कि यह सब पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है, जिसके असर से अगले दो दिन तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

तापमान में गिरावट, लेकिन राहत अस्थायी

पिछले हफ्ते से दिल्ली लगातार गर्मी की चपेट में थी। सोमवार से तापमान 40 डिग्री पार कर चुका था और बुधवार की रात पिछले तीन सालों की सबसे गर्म अप्रैल की रात रही। लेकिन अब इस मौसम परिवर्तन से कुछ राहत मिली है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि 15 अप्रैल के बाद एक बार फिर से हीटवेव की वापसी हो सकती है।

CM रेखा गुप्ता सरकार की धूल पर सर्जिकल स्ट्राइक

नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी की हवा में उड़ती धूल पर नियंत्रण पाने के लिए नया प्लान लॉन्च किया है। 1,000 वाटर स्प्रिंकलर अब पूरे शहर में लगाए जाएंगे, खासतौर पर हाई-ट्रैफिक इलाकों में। साथ ही, स्मॉग गन अब साल भर चलाए जाएंगे।

क्या मौसम का ये बदलाव राहत दे पाएगा?

दिल्ली में गरज, बिजली और बारिश ने कुछ अस्थायी राहत तो दी है, लेकिन मौसम मॉडल संकेत देते हैं कि हीटवेव की स्थिति जल्द ही फिर से लौट सकती है। इसलिए आने वाले दिनों में निवासियों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है – छाते तो अपने पास रखें, लेकिन सन हैट और पानी की बोतलें अभी नहीं बदलनी चाहिए।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले
MP की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: 31वीं किस्त की आ गई डेट