MP गजब है! SDM ने ऐसा क्या किया जो हो गए सस्पेंड, मंत्री का घंटा शब्द पड़ा भारी

Published : Jan 05, 2026, 11:25 AM IST

Dewas News : इंदौर का दूषित पानी का मामला थमा भी नहीं था कि अब मध्यप्रदेश के देवास SDM के एक आदेश ने सियासत और प्रशासनिक गलियारों तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर एक ऐसा आदेश निकाला कि संस्पेंड होना पड़ गया। 

PREV
15

SDM को आदेश निकालना पड़ा भारी

इंदौर के भागीरथपुर का गंदा पानी का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, खासकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के घंटा शब्द वाला विवादित बयान...अब इसी मामले को लेकर देवास के एसडीएम आनंद मालवीय ने मंत्री जो को लेकर कुछ ऐसा आदेश निकाला कि उनको 24 घंटे के अंदर संस्पेंड कर दिया गया।

25

'निरंकुशता' और 'अमानवीय' शब्दों का इस्तेमाल

दरअसल, एसडीएम मालवीय ने अपने आदेश में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के संदर्भ में 'निरंकुशता' और 'अमानवीय' जैसे शब्दों का प्रयोग किया था। जिसको लेकर उज्जैन संभाग आयुक्त आशीष सिंह ने एसडीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रशासन ने इसे कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही माना है।

35

SDM ने कांग्रेस के ज्ञापन को ज्यों की त्यों लिखा

बता दें कि देवास एसडीएम मालवीय ने 3 जनवरी को कांग्रेस के प्रदर्शन की अनुमति से जुड़ा एक आदेश जारी किया था। जिसमें इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में मल-मूत्र युक्त पानी पीने से 14 मौत और 2800 लोगों के बीमार की बात लिखी थी। सबसे बड़ी बात यह थी कि अफसर ने कांग्रेस के ज्ञापन को अपने आदेश में ज्यों की त्यों लिख दिया था। साथ ही साथ ही मंत्री विजयवर्गीय के बयान को ‘अमानवीय और निर्लज्जता की निशानी बताया था।

45

SDM के साथ दो बाबू भी सस्पेंड

बता दें कि उज्जैन संभागायुक्त आशीष सिंह ने इस मामले में देवास एसडीएम के साथ नके बाबू सहायक ग्रेड-3 को भी निलंबित किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी को ऐसा लिखना कदाचरण व अनुशासनहीनता माना जाता है।

55

इंदौर में अब तक 16 मौतें

बता दें के देश का सबसे साफ शहर कहे जाने वाले इंदौर में अब तक गंदे पानी के पीने से 16 लोगों की मौतें हो चुकी हैं, वहीं सैंकड़ों लोग बीमार बने हुए हैं। 

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories