डरने के बजाय कुत्ते से भिड़ गई 8 साल की बहन
उसी वक्त पास में मौजूद 8 साल की बहन लिजा ने हालात को समझते हुए हिम्मत दिखाई। वह बिना घबराए सीधे कुत्ते से भिड़ गई। करीब तीन मिनट तक वह कुत्ते से जूझती रही और आखिरकार अपने छोटे भाई को उसके चंगुल से छुड़ा लिया। कुत्ता घायल अवस्था में मौके से भाग गया, लेकिन इस संघर्ष में लिजा को भी दो जगह गंभीर चोटें आईं।
भाई को बचाने के बाद भी लिजा का साहस कम नहीं हुआ। उसने तुरंत अपनी टी-शर्ट उतारी और उससे कृप के सिर पर बांधकर खून रोकने की कोशिश की। आसपास के लोगों को जब घटना की जानकारी मिली, तो बच्चों की मां मौके पर पहुंचीं और दोनों को अस्पताल लेकर गईं।