भोपाल मेट्रो को उम्मीद के मुताबिक यात्री नहीं मिल पाए। रोजाना सिर्फ करीब एक हजार पैसेंजर मिलने से मेट्रो कॉर्पोरेशन ने शेड्यूल बदलने का फैसला लिया।
अब एम्स से सुभाषनगर के बीच आखिरी मेट्रो शाम 7:30 बजे चलेगी। पहले 17 ट्रिप होती थीं, जिन्हें घटाकर 13 कर दिया गया है।
मेट्रो पहले की तरह 75 मिनट के अंतराल पर मिलेगी। एम्स से सुभाषनगर तक का सफर करीब 25 मिनट में पूरा होगा।
21 दिसंबर को 6,568 यात्री मिले थे, लेकिन जनवरी आते-आते संख्या घटकर करीब 1,000 रह गई। यही बदलाव का सबसे बड़ा कारण बना।
बिना ड्राइवर-बिना सिंग्नल के चलेगी Bhopal Metro,लंदन-सिंगापुर जैसे कोच
भारत का पहला रेड हाइवे: इंसानों और वन्यजीवों के लिए है सुरक्षा कवच
ब्यूटी के साथ खूब पढ़ी-लिखी हैं CM मोहन यादव की बहू, 1 सच बड़ा दिलचस्प
कौन है ये महिला बॉडी बिल्डर, ऐसा इतिहास रचने वाली भारत की पहली खिलाड़ी