road accident: ट्रॉली से बिखरा गेंहू समेट रहा था परिवार, काल बनकर आया ट्रक पिता-पुत्र सहित छीनीं 4 जिंदगी

मध्यप्रदेश के धार शहर के इंदौर अहमदाबाद फोर लेन में सोमवार की बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक ट्रक ने 4 लोगों को बेरहमी से कुचल दिया, जिसमें सभी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय मृतक सड़क में बिखरे गेंहू समेट रहे थे।

धार (accident news). मध्य प्रदेश के धार शहर से सोमवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि ट्रक की चपेट में आए चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता लगते ही मौके पर पहुंची सरदारपुर पुलिस रात में ही हॉस्पिटल लेकर पहुंची जहां आज शव का पोस्टमार्टम कर बॉडी सौंपी जाएगी। हादसा इंदौर-अहमदाबाद में भेरू चौकी के पास उंडेली फाटा के पास हुआ। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है।

ट्रैक्टर में लेकर जा रहे थे गेहूं, रोड पर बिखरा

Latest Videos

हादसे की जांच कर रहे सरदारपुर पुलिस थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब 12 बजे धार का निवासी अपनी फसल कटाई के बाद गेहूं को दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर राजगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर चला रहे मुन्ना लाल की ट्रॉली से एक बोरी गिर गई और गेहूं रोड पर बिखर गया। इसकी जानकारी मुन्नालाल ने अपने बेटे को दी।

रोड से समेट रहे थे गेहूं, बिखर गई जिंदगी

पता चलते ही बेटा अपने साथ दो अन्य लोगों को लेकर गेहूं समेटने पहुंचा। सभी लोग मिलकर सड़क से गेहूं समेट रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उन सभी को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि चारों के पास कुछ समझने और बचने तक का मौका भी नहीं था। मृतकों की पहचान ट्रैक्टर चालक मुन्नालाल (47 साल) उनका बेटा लवकुश (28 साल) दो मजदूर लवकुश (29 साल) और अर्जुन (26 साल) के रूप में हुई। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों को सरदारपुर सामुदायिक भवन की मॉर्चरी में रखवाया गया। जहां आज सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं घटना का पता लगने के बाद चारों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। एक ही परिवार से पिता-पुत्र की मौत होने से लोग सदमें में है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में सोमवार बना हादसों की रात, रोड एक्सीडेंट में अब तक 9 लोगों की मौतें, 20 से ज्यादा गंभीर घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट