धार (accident news). मध्य प्रदेश के धार शहर से सोमवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि ट्रक की चपेट में आए चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता लगते ही मौके पर पहुंची सरदारपुर पुलिस रात में ही हॉस्पिटल लेकर पहुंची जहां आज शव का पोस्टमार्टम कर बॉडी सौंपी जाएगी। हादसा इंदौर-अहमदाबाद में भेरू चौकी के पास उंडेली फाटा के पास हुआ। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है।
ट्रैक्टर में लेकर जा रहे थे गेहूं, रोड पर बिखरा
हादसे की जांच कर रहे सरदारपुर पुलिस थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब 12 बजे धार का निवासी अपनी फसल कटाई के बाद गेहूं को दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर राजगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर चला रहे मुन्ना लाल की ट्रॉली से एक बोरी गिर गई और गेहूं रोड पर बिखर गया। इसकी जानकारी मुन्नालाल ने अपने बेटे को दी।
रोड से समेट रहे थे गेहूं, बिखर गई जिंदगी
पता चलते ही बेटा अपने साथ दो अन्य लोगों को लेकर गेहूं समेटने पहुंचा। सभी लोग मिलकर सड़क से गेहूं समेट रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उन सभी को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि चारों के पास कुछ समझने और बचने तक का मौका भी नहीं था। मृतकों की पहचान ट्रैक्टर चालक मुन्नालाल (47 साल) उनका बेटा लवकुश (28 साल) दो मजदूर लवकुश (29 साल) और अर्जुन (26 साल) के रूप में हुई। घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों को सरदारपुर सामुदायिक भवन की मॉर्चरी में रखवाया गया। जहां आज सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं घटना का पता लगने के बाद चारों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। एक ही परिवार से पिता-पुत्र की मौत होने से लोग सदमें में है।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में सोमवार बना हादसों की रात, रोड एक्सीडेंट में अब तक 9 लोगों की मौतें, 20 से ज्यादा गंभीर घायल
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।