सार
राजस्थान में सोमवार 21 नवंबर की रात अलग अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में अभी तक 9 लोगों की जान चली गई है तो वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए जबकि कुछ गंभीर हालत में भर्ती है। कहीं मदद समय से आने पर बची जिंदगी कहीं मशक्कत के बाद निकले शव।
जयपुर (jaipur). राजस्थान में 21 नवंबर सोमवार की रात अलग-अलग जिलों में हुए सड़क दुर्घटनाओं (road accident) में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं 20 से ज्यादा लोग गंभीर घायल हैं और 5 अन्य लोगों को अस्पतालों से छुट्टियां दे दी गई है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बीती रात एक के बाद एक सड़क हादसे हुए हैं। कहीं मदद पहुंची तो बची जिंदगी। कहीं हेल्प का इंतजार करते निकल गई जान।
पहला हादसा- नागौर जिला, ट्रक ने ले ली 3 जाने
बीती रात सबसे पहले नागौर जिले से हादसे की खबर आई। जिले में सदर थाना इलाके से होकर गुजर रहे एक ट्रक ने तीन जनों को रौंद दिया। घटना की जानकारी देते हुए सदर थाना पुलिस ने बताया कि चारे से खचाखच भरा हुआ ट्रक हाईवे से होकर गुजर रहा था। उसके पास से ही बाइक सवार तीन युवक निकल रहे थे। अचानक ट्रक बेकाबू हो गया और उन पर पलट गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को खाली कर उसे क्रेन की मदद से सीधा किया गया। लेकिन तब तक बाइक सवार तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों की पहचान चूरू निवासी तुलसीराम ,मामराज और दिनेश के रूप में की है। घटना की खबर के बाद से इलाके में शोक की लहर है।
दूसरा एक्सीडेंट- पाली जिला, ओवरटेक कर रहा ट्रक बस से टकराया
इस घटना के कुछ देर बाद पाली जिले में भी सड़क हादसा हुआ। जिले के शिवपुरा थाना इलाके में टोल के नजदीक ओवरटेक करते हुए एक ट्रक नजदीक से गुजर रही बस से जा टकराया। दोनो की टक्कर होने के हादसे के चलते बस में सवार यात्रियों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे समेत दो अन्य लोग गंभीर घायल हैं ।
बूंदी में ट्रक में घुसी वैन, तो डूंगरपुर में महिला को डंपर ने कुचला
उधर बूंदी जिले के केशोरायपाटन इलाके में एक वैन आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। वैन में 6 लोग सवार थे ,जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है । पांच अन्य लोग गंभीर घायल हैं। इसी तरह डूंगरपुर जिले में कोतवाली इलाके में हाईवे पर सड़क पार करने के दौरान एक डंपर ने महिला को कुचल दिया । महिला की पहचान नहीं हो सकी है
धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे कपल की गई जान
इसी तरह देर रात गंगानगर के अनूपगढ़ थाना इलाके में भी सड़क हादसा हुआ। परिवार के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात 2:00 बजे अपनी कार से घर लौट रहे किराना व्यापारी पवन अग्रवाल और उनकी पत्नी शीला अग्रवाल ने दम तोड़ दिया। पवन जिस कार को चला रहे थे वह कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जब तक मदद पहुंचती दोनों अपनी जान गवा चुके थे। उल्लेखनीय है कि देर रात राजसमंद जिले में भी दो बसों में भयंकर टक्कर हुई थी इसमें करीब 20 लोग घायल हुए थे।