Nagaur News : राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के नावां शहर में एक शादीशुदा युवक पत्नी की वजह से इतना बेबस हो गया कि उसने सुसाइड कर लिया। लेकिन मौत से पहले वो जो वीडियो में दर्द बयां करके गया है वह रूला देने वाला है।

didwana kuchaman district news : राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के नावां शहर से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और सास के ट्रार्चर से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। लेकिन मरने से पहले उसने एक तीन मिनिट का वीडियो बनाया और सोशल मीडिय पर पोस्ट किया। जिसमें उसने अपना दर्द बयां करते हुए कहा-अगर पुरुष का जन्म लेना गुनाह है तो आने वाले टाइम में कोई पुरुष का जन्म नहीं लेना चाहेगा। पुरुष के साथ इंसाफ नहीं होता है, इसलिए मैं इस दुनिया को अलविदा कह रहा हूं।

राजस्थान के नावां शहर की यह दुखद घटना

नावां शहर की पुलिस ने मृतक युवक की पहचान दीपक के रूप में की है, जो नावां शहर के नगर क्षेत्र का रहने वाला था। जिसका शव शुक्रवार घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि दीपक परिजनों से अलग किराए के मकान में रहता था। युवक ने सुसाइड से पहले गुरूवार रात करीब 12 बजे तीन मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसके उसके दोस्तों ने सुबह देखा और परिजनों को सूचित किया। परिवार के लोग जब दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे तो वह तब तक मर चुका था। परिवार ने वीडियो के आधार पर पत्नी और उसकी मां पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

बीवी हर दो से तीन महीने में बना लेती है नया बॉयफ्रेंड

दीपक ने सुसाइज से पहले वीडियो बनाकर अपनी पत्नी और सास पर आरोप लगाया है कि पत्नी नीतू पीहर रुपए भेजती है। अगर वह कुछ कहता तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी। दीपक ने बताया कि पत्नी का चरित्र ठीक नहीं है वह शादी से पहले ही किसी के साथ सो चुकी थी। लेकिन उसकी मां ने जबरन मुझे ब्लैकमेल करके शादी करा दी। शादी के बाद भी नीतू नहीं सुधरी, हर दो तीन महीने में उसका एक नया प्रेमी बन जाता था। जब उसको कुछ कहता तो उसके मां और पीहर के लोग मुझे ही उल्टा धमकी देने लगते थे। मेरी सास और पत्नी दोनों ने मुझे धोखा दिया। दोनों पूरी प्लानिंग से गंदा काम करती हैं। मैं दोनों की शिकायत करने पुलिस के पास भी गया था, लेकिन उन्होंने मुझे उल्टा धमकाकर भगा दिया। अब ऐसे में मरने के अलावा और क्या करता।

नावां के दीपक का सुसाइड नोट रूला देगा…

दीपक ने मरने से पहले बनाए वीडियो में कहा-पुरुष के साथ इंसाफ नहीं होता है, इनके लिए कोई कानून और संविधान नहीं है। अगर पुरुष का जन्म लेना गुनाह है तो आने वाले टाइम में कोई पुरुष जन्म लेना नहीं चाहेगा। इंसान को जीते जी उनको ऐसा कोई रास्ता नहीं दिखता है, जिससे वह बचने की कोशिश करें। मरना मजबूरी है... कुछ नहीं कर सकते... कुछ होने वाला नहीं है...। बता दें कि दीपक और नीतू की शादी अजमेर के आर्य समाज में 21 मार्च 2022 को हुई थी। दोनों की एक ढाई साल की बेटी है।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।