कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन, बिजनेसमैन सीजे रॉय ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। माना जा रहा है कि वह बार-बार पड़ रहे IT छापों से परेशान थे, जिसके चलते उन्होंने अपने घर में खुद को गोली मार ली।

बेंगलुरूः कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय (CJ Roy) की आत्महत्या की खबर ने पूरे कर्नाटक को हैरान कर दिया है। वह एक बहुत बड़े बिजनेसमैन थे। साथ ही, कन्नड़ बिग बॉस शो को 50 लाख रुपये देने के बाद वह काफी चर्चा में आए थे। कॉन्फिडेंट ग्रुप को चलाने के अलावा, उन्होंने कई सामाजिक कार्यों और मनोरंजन जगत में भी बड़ा योगदान दिया है।

पिछले सीजन, यानी बिग बॉस कन्नड़ 11 के लिए उन्होंने 50 लाख रुपये देकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हाल ही में उनकी कंपनी पर बार-बार IT के छापे पड़ रहे थे। इससे पहले भी बिजनेसमैन सीजे रॉय स्टार सुवर्णा के रियलिटी शो के स्पॉन्सर रह चुके थे। कहा जा रहा है कि इसी वजह से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने आनेपाल्या वाले घर में खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में हाल ही में सीजे रॉय पर कई बार आयकर विभाग ने छापा मारा था। आज भी जब IT विभाग उनकी कमाई का हिसाब-किताब जांच रहा था, तो उन्होंने छापे के डर से आत्महत्या कर ली। मामले की आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।