सार
राजस्थान के राजसमंद से एक एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। हादसा सोमवार 21 नवबंर की देर रात हुआ। हादसे में बस में सवार करीब 3 दर्जन से अधिक लोगों को चोटे आई। गनीमत ये रही की किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। 5 एंबुलेंस की सहायता से घायल पहुंचे हॉस्पिटल।
राजसमंद ( rajsamand). मानो ऐसा लग रहा है कि राजस्थान के राजसमंद जिले को किसी की नजर लग गई हो। बता दें कि एक दिन पहले हुई घटना की चर्चा लोगों के जुबान पर है तो वहीं एक बार फिर रात में एक हादसे घटित हो जाता है और लोगों की जुबान पर यह हादसा भी आ गया है। बता दें कि देर रात में रोडवेज बस और प्राइवेट बस में आमने सामने भिड़ंत होती है और इस हादसे में लगभग 18 से ज्यादा लोगों को चोट आती है, जिन्हें हॉस्पिटल में उपचार के लिए भिजवाया जाता है। राजसमंद के चारभुजा थाना इलाके के कितेला के पास यह हादसा हुआ।
प्रायवेट बस की रोडवेज बस से हुई टक्कर
मामले की जांज में लगे पुलिस थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया कि जिन दोनों बसों में आमने सामने भिड़ंत हुई है उनमें से एक प्राइवेट बस है और इस रोडवेज है। प्राइवेट बस अहमदाबाद से जयपुर के लिए जा रही थी जिसमें काई भी सवारियां नहीं थी तो वहीं दूसरा वाहन रोडवेज बस थी जो जयपुर से उदयपुर की ओर जा रही थी। कितेला के पास अचानक से दोनो की टक्कर होने से दूसरी बस में सवार यात्री घायल हो गए। इसकी जानकारी आस पास के लोगों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर एंबुलेंस के साथ पहुंची और वहां सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना में करीब 18 लोग घायल हो गए थे।
समय रहते पहुंची मदद, नहीं हुई जनहानि
चारभुजा थाना के अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद वे अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना समय गवांए घायलों के इलाज के लिए जल्द से जल्द हॉस्पिटल पहुंचाने की व्यवस्था की गई जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि दो घायलो को ज्यादा चोंटे लगी है। वहीं कइयों का इलाज करने के बाद घर जाने की परमिशन दे दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर रुककर दोनो दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया जिसके चलते यातायात दुरुस्त हो पाया।
यह भी पढ़े- खतरनाक एक्सीडेंट: 120 KM की स्पीड से आई कार ने 2 युवकों को 10 फीट हवा में उछाला, दोनों की मौत