MP से चौंकाने वाला मामला: सामूहिक विवाह से पहले कराया प्रेग्नेंसी टेस्ट! कई दुल्हनों की शादी कैंसिल

Published : Apr 23, 2023, 06:45 PM ISTUpdated : Apr 23, 2023, 07:22 PM IST
dindori news pregnancy and virginity test many girls before marriage in mukhyamantri kanyadan yojna Madhya Pradesh

सार

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत किए जाने वाले सामूहिक विवाह में 200 से ज्यादा लड़कियों का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराए जाने की खबर सामने आई है। मामले को लेकर अब कांग्रेस के कई नेताओं ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है।

डिंडौरी. मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है। जहां मीडिया में खबरें चल रही हैं कि सामूहिक विवाह समारोह में शादी से पहले करीब 200 से ज्यादा लड़कियों की प्रेग्रेंसी टेस्ट कराया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह विवाह समारोह मुख्यमंत्री कन्यादान योनजा के तहत आयोजित था। हलांकि एशियानेट न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। लेकिन मामला आने के बाद अब कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई। पूर्व सीएम कमलनाथ ने इसको लेकर बीजेपी पर तगड़ा हमला बोला है।

कमलनाथ ने कहा-यह बेटियों का घोर अपमान है

दरअसल, मीडिया में खबरें सामने आने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा-मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या यह समाचार सत्य है? यदि यह समाचार सत्य है तो मध्यप्रदेश की बेटियों का ऐसा घोर अपमान किसके आदेश पर किया गया? क्या मुख्यमंत्री की निगाह में गरीब और आदिवासी समुदाय की बेटियों की कोई मान मर्यादा नहीं है?

डिंडौरी विधायक ने किया शिवराज सरकार पर हमला

वहीं इस पूरे मामले पर डिंडौरी से स्थानीय कांग्रेस विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम ने आपत्ति जताते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार गरीब बेटियों का इस तरह से अपमान नहीं कर सकती है। मैं जानना चाहता हूं कि शिवराज सरकार में ऐसा घिनौना काम करने का आदेश किसके कहने पर हुआ है।

ऐसे सामने आया पूरा मामला

बता दें कि यह पूरा मामला डिंडौरी जिले के गाड़ासरई कस्बे से सामने आया है। जहां जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 219 जोड़ों का विवाह कराया गया है। इसी दौरान विवाह करने के लिए पहुंची एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह कराने के लिए एक फॉर्म भरा था। मुझे विवाह से पहले यहां के स्वास्थ्य कर्मियों ने बुलाया और मेडिकल टेस्ट कराया। इस दौरान मेरा प्रेग्रेंसी टेस्ट भी हुआ है। जब मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो मेरा नाम विवाह की लिस्ट से हटा दिया। महिला ने बताया कि ऐसा कई लड़कियों के साथ हुआ है, जिनका विवाह कैंसिल हुआ है।

डॉक्टरों की सलाह पर हुए मेडिकल टेस्ट

हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर बीजेपी के किसी बड़े नेता का बयान सामने नहीं आया है। लेकिन डिंडौरी के स्थानीय नेता और जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया का बयान सामने आया है उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष यह सब राजनीति के फयादा के लिए यह झूठे आरोप लगा रहा है। ओमकार मरकाम इसी तरह की गंदी राजनीति करते हैं। किसी भी लड़की का कोई प्रेग्रेंसी टेस्ट नहीं कराया गया है। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार बीमारी की वजह से सिंपल मेडिकल टेस्ट कराए गए हैं। क्योंकि इससे पहले भी जो सामूहिक विवाह हुए थे तो शादी के बाद कई लड़कियों में गंभीर बीमारी पाई गई थी। बस इसी के लिए यह टेस्ट कराए थे, ताकि बीमारी का पता लग सके।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले