मध्य प्रदेश के देवास में डम्पर ने डिवाइडर तोड़कर ऑटो को मारी भीषण टक्कर, मां और 2 बेटों सहित 4 की मौत

मध्य प्रदेश के देवास में बुधवार तड़के एक भीषण हादसा हुआ है। इंदौर-भोपाल बायपास पर बेकाबू डम्पर डिवाइडर तोड़ते हुए ऑटो से जा भिड़ा। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

देवास. मध्य प्रदेश के देवास में बुधवार तड़के एक भीषण हादसा हुआ है। इंदौर-भोपाल बायपास पर बेकाबू डम्पर डिवाइडर तोड़ते हुए ऑटो से जा भिड़ा। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें ऑटो सवार मां और दो बेटे भी शामिल हैं। वहीं, डम्पर में बैठे धर्मेंद्र नामक व्यक्ति की भी मौत हुई है।

देवास में भोपाल-इंदौर बायपास पर सड़क हादसा

Latest Videos

पुलिस के अनुसार, यह भीषण हादसा बुधवार सुबह करीब 4-5 बजे के बीच हुआ। हादसे में जान गंवाने वाली महिला का पति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, सागर की रहने वाली रानी, उनके दो बच्चे ऋतिक (2) और अंशू (3) ऑटो में सवार थे। इन तीनों की मौत हो गई, जबकि रानी का पति सूरज और रायसेन का रहने वाला ऑटो ड्राइवर बबलू के गंभीर रूप से घायल हो गया।

ऑटो ड्राइवर बबलू ने बताया कि वो लोडिंग ऑटो लेकर ऑटो के ड्राइवर बबलू ने बताया कि वो भोपाल (Bhopal) से इंदौर (Indore) के लिए निकला था। उसने रानी और उसके परिवार को भोपाल के शिव नगर से ऑटो में बैठाया लिया था। ये रात करीब 10 बजे इंदौर के लिए निकले थे। तभी डिवाइडर तोड़कर डम्पर उनके ऑटो से आ भिड़ा।

सागर निवासी रानी, उनके दो बच्चे ऋतिक (2) और अंशू (3) ऑटो में सवार थे। रानी का पति सूरज और रायसेन निवासी ऑटो ड्राइवर बबलू गंभीर घायल है। हादसा बुधवार सुबह 4 से 5 बजे के बीच का बताया जा रहा है। रायसेन निवासी लोडिंग ऑटो के ड्राइवर बबलू ने बताया कि भोपाल से इंदौर जा रहे थे। ऑटो में दोनों पति-पत्नी, उनके दो बच्चे सवार थे। परिवार को भोपाल के शिव नगर से ऑटो में बैठाया था। हम रात 10 बजे निकले थे। डंपर डिवाइडर तोड़ कर सामने से आ गया और टक्कर मार दी।

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में हादसे में 7 की मौत

जम्मू के किश्तवाड़ जिले में बिजली प्रोजेक्ट के कर्मचारियों को ले जा रहा एक वाहन बुधवार को पहाड़ी से नीचे गिर गया, जिससे सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना सुदूर दच्छन इलाके में डांगडुरु बिजली प्रोजेक्ट साइट के पास सुबह करीब 8.35 बजे हुई। किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर देवांश यादव ने कहा कि दुर्घटना इलाके में भारी बारिश के बीच हुई। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स

पश्चिम बंगाल में भी हादसा-सरकारी बस मजदूरों के केबिन में घुसी

कोलकाता. शहर के डलहौजी इलाके के मध्य भाग में बुधवार सुबह एक सरकारी बस की चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीनों लोगों की पहचान वहां चल रही मेट्रो रेलवे परियोजना के कर्मचारियों के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना सुबह करीब 6.30 बजे हुई जब सरकारी बस किसी तरह नियंत्रण खो बैठी और डलहौजी इलाके में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए मजदूरों के लिए बनाए गए टीन के बने अस्थायी केबिन से टकरा गई।

अधिकारी ने कहा-“केबिन में घुसने के बाद तेज रफ्तार बस फुटपाथ पर जाने से पहले लोहे के बैरिकेड्स से टकरा गई।” तीन घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बस के चालक को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें

150 की स्पीड से BMW चला रही थी मैडम, घर के इकलौते कमाने वाले शख्स की दर्दनाक मौत से पत्नी और मासूम बच्चे गहरे सदमे में

यूपी के बलिया में गंगा में पलटी खचाखच भरी नाव, सामने आए कुछ शॉकिंग वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक