भोपाल से बड़ी खबर: एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे 6 जवान

Published : Oct 01, 2023, 11:29 AM ISTUpdated : Oct 01, 2023, 11:41 AM IST
Emergency landing of Indian Air Force helicopter in Bhopal

सार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 6 जवान सवार थे। जिला प्रशासन और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे हैं। 

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में 6 जवान सवार थे। फिलहाल हेलीकॉप्टर सवार जवान सेना के इंजीनियर और टेक्नीशियनों का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में जिला प्रशासन और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे हैं।

इस वजह से विमान को खेत के पास कराया गया लैंड

दरअसल, भारतीय वायुसेना के विमान को भोपाल से करीब 60 किलोमीटर दूर डूंगरिया गांव में बने एक डैम के पास खेत में लैंड कराया गया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते उसे उतारा गया। इसकी जांच के लिए तकनीकी एक टीम बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि क्रू-मेम्बर्स सुरक्षित हैं।

तीनों सेना इस हेलीकॉप्टर का करती हैं इस्तेमाल

बता दें कि जैसे ही विमना की इमरजेंसी लैंडिंग हुई आसपास के गांव के लोग भारी संख्या में देखने के लिए पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को सुबह-सुबह एक हेलिकॉप्टर डैम के पास कई चक्कर लगा रहा था। उसके बाद उसे खेत में उतारा गया है। यह हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के ALH ध्रुव है। ALH ध्रुव हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों ही विंग करती हैं। रक्षा बलों ने ALH (एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर) के बेडे़ का परिचालन रोक दिया था।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी