दुकान में टिन की छत पर खड़े होकर देख रहे थे एयर शो, अचानक ढहने से कई घायल

वायु सेना ने अपनी 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर मध्य प्रदेश की राजधानी में भोजताल झील के ऊपर हवाई प्रदर्शन किया। एयरशो के दौरान कुछ लोग एक दुकान की टिन की छत पर चढ़ गए थे। एयर शो के दौरान अचानन छत टूट गई जिससे कई लोग घायल हो गए थे।

Yatish Srivastava | Published : Sep 30, 2023 2:53 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में आज वायुसेना की ओर से बड़ा एयर शो आय़ोजित किया गया था। इस एयर शो देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी। इस दौरान काफी संख्या में एक दुकान की टिन की बनी छत पर भी खड़े होकर एयर शो को देख रहे थे। तभी अचानक टिन की छत ही गिर पड़ी जिससे कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। 

वायु सेना की ओर से 91वीं वर्षगांठ पर भोपाल में भोजताल झील के ऊपर एयर शो आयोजित किया गया था। आज सुबह करीब 10 बजे एयर शो शुरू हो गया था। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही एयर शो देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। सड़कों पर लोगों का हुजूम भी दिख रहा था। भोपाल और आसपास के जिलों से हजारों लोग शो देखने के लिए एकत्र हुए थे।

Latest Videos

पढ़ें भोपाल में वायुसेना का सबसे बड़ा एयर शो: आसमान चीरते निकल गए तेजस- सुखोई और चिनूक

बोट क्लब के पास वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
बोट क्लब क्षेत्र में एयर शो के आसपास के वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। इस बयान के आधार पर लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी लेकिन भीड़ के कारण सारी व्यवस्था फेल हो गई। शो से पहले और बाद में घंटों लोगों को जाम से परेशान होना पड़ा। मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी शामिल हुए।

वायु सेना का हैरतंगेज कारनामा देख दंग रह गए लोग
वायु सेना के सीएच-47एफ (आई) चिनूक हेलीकॉप्टर उन जेट विमानों में से थे जिन्होंने झील के ऊपर रोमांचक एरोबेटिक प्रदर्शन देख लोग दंग रह गए। वायु सेना दिवस 1932 में भारतीय वायु सेना (IAF) की आधिकारिक शुरुआत का प्रतीक है। हर साल, यह दिन भारतीय वायु सेना प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मनाया जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद