दुकान में टिन की छत पर खड़े होकर देख रहे थे एयर शो, अचानक ढहने से कई घायल

वायु सेना ने अपनी 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर मध्य प्रदेश की राजधानी में भोजताल झील के ऊपर हवाई प्रदर्शन किया। एयरशो के दौरान कुछ लोग एक दुकान की टिन की छत पर चढ़ गए थे। एयर शो के दौरान अचानन छत टूट गई जिससे कई लोग घायल हो गए थे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में आज वायुसेना की ओर से बड़ा एयर शो आय़ोजित किया गया था। इस एयर शो देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी। इस दौरान काफी संख्या में एक दुकान की टिन की बनी छत पर भी खड़े होकर एयर शो को देख रहे थे। तभी अचानक टिन की छत ही गिर पड़ी जिससे कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। 

वायु सेना की ओर से 91वीं वर्षगांठ पर भोपाल में भोजताल झील के ऊपर एयर शो आयोजित किया गया था। आज सुबह करीब 10 बजे एयर शो शुरू हो गया था। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही एयर शो देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। सड़कों पर लोगों का हुजूम भी दिख रहा था। भोपाल और आसपास के जिलों से हजारों लोग शो देखने के लिए एकत्र हुए थे।

Latest Videos

पढ़ें भोपाल में वायुसेना का सबसे बड़ा एयर शो: आसमान चीरते निकल गए तेजस- सुखोई और चिनूक

बोट क्लब के पास वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
बोट क्लब क्षेत्र में एयर शो के आसपास के वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। इस बयान के आधार पर लोगों की सुविधा के लिए ट्रैफिक के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी लेकिन भीड़ के कारण सारी व्यवस्था फेल हो गई। शो से पहले और बाद में घंटों लोगों को जाम से परेशान होना पड़ा। मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी शामिल हुए।

वायु सेना का हैरतंगेज कारनामा देख दंग रह गए लोग
वायु सेना के सीएच-47एफ (आई) चिनूक हेलीकॉप्टर उन जेट विमानों में से थे जिन्होंने झील के ऊपर रोमांचक एरोबेटिक प्रदर्शन देख लोग दंग रह गए। वायु सेना दिवस 1932 में भारतीय वायु सेना (IAF) की आधिकारिक शुरुआत का प्रतीक है। हर साल, यह दिन भारतीय वायु सेना प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मनाया जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts