ग्वालियर थाने पहुंची 2 मासूम बहनें: बोलीं-पुलिस अंकल पापा को पकड़ लीजिए, उन्होंने मम्मी को हथौड़े से मारा...

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दो मासूम बहनें अपने पिता के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। दोनों बेटियां बोलीं-सर पापा को पकड़ लीजिए, उऩ्होंने हमारी मम्मी को मारा है।

ग्वालियर (मध्य प्रदेश). कहते हैं बच्चे मन के सच्चे, उनके दिल में जो होता वो बिना डरे सब सच कह देते हैं। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया है। जहां दो मासूम बच्चियां अचानक अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने पहुंच गईं। दोनों बहने थाना प्रभारी से बोलीं-हमारे पापा को पकड़ लीजिए, उन्होंने मम्मी को मारा है।

ग्वालियर जिले के भितरवार कस्बे का है यह मामला

Latest Videos

दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना ग्वालियर जिले के भितरवार कस्बे की है। जहां दो मासूम बहनें रोते हुए पुलिस थाने जा पहुंची। दोनों ने पुलिस स्टॉफ को अपनी फरियाद सुनाई। इसके बाद पुलिसकर्मी उन्हें थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा के पास लेकर पहुंचे। दोनों बच्चियों ने पुलिस अफसर को अपनी परेशानी बताई।

भितरवार के थानेदार ने जब बच्चियों के माता-पिता को समझाया

बच्चियों की बात सुनने के बाद पुलिस उन्हें लेकर उनके घर पहुंची। थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने दोनों बच्चियों के माता-पिता को समझाते हुआ कहा आपके आपसी विवाद का बुरा असर इन दो बच्चियों पर पड़ रहा है। दोनों मासूम माता-पिता के झगड़े से डर गई हैं। इसिलए वह मदद मांगने के लिए पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने पति-पत्नी ने से कहा कि आज के बाद से आप दोनों बच्चियों के सामने नहीं झगड़ना।

मम्मी ने कपड़े के लिए पैसे मांगे तो पापा ने मार दिया हथौड़ा

थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा को 9 और 8 साल की दोनों बहनों ने बताया कि वैसे तो उनके माता-पिता आए दिन झगड़ते हैं। लेकिन अभी उनकी मां नए कपड़े खरीदने के लिए जाना चाहती थीं। जिसके चलते मम्मी ने पिता से खरीददारी के लिए पैसे मांग थे। लेकिन पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। बस इसी बात पर दोनों मे झगड़ा होने लगा। फिर पापा ने मम्मा को हथौड़ा मार दिया। वह अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच