
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में 7 फेरों के बीच जहर खाने वाले लव कपल में नया ट्वीस्ट आया है। प्रेमिका को 7 दिन बाद पता चला कि उसके प्रेमी की मौत हो चुकी है। अब तक प्रेमिका यही समझ रही थी कि वो जिंदा होगा। जैसे ही लड़की को उसके परिजनों ने यह जानकारी दी, वो फूट-फूटकर रो पड़ी। लड़की का इंदौर के जुपिटर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। बुधवार शाम ही उसे छुट्टी दी गई थी। छुट्टी के बाद डॉक्टरों की सलाह पर ही फैमिली ने उसे प्रेमी की मौत की खबर दी।
इंदौर में शादी के दिन जहर खाने वाले लव कपल की कहानी
पहले बता दें कि इंदौर के कनाड़िया में 16 मई को आर्य समाज के मंदिर में शादी करने पहुंचे कपल ने झगड़े के बाद वहीं जहर खा लिया था। दोनों को अलग-अलग हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। 17 मई की सुबह प्रेमी दीपक की मौत हो गई थी, जबकि प्रेमिका निशा को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली।
डॉक्टरों ने परिजनों को सलाह दी थी कि निशा को अस्पताल में ही प्रेमी की मौत की खबर दे दी जाए। अगर उस सदमा लगा, तो इलाज तुरंत संभव होगा। लेकिन अगर घर जाकर उसे यह खबर दी, तो इमरजेंसी की स्थिति में उसे संभाल पाना मुश्किल होगा। लिहाजा परिजनों ने अस्पताल से छुट्टी से एक दिन पहले यानी 23 मई की रात निशा को दीपक की मौत की खबर दे दी। यह सुनकर निशा फूट-फूटकर रो पड़ी।
इंदौर लव कपल शॉकिंग केस-मोबाइल बना प्रेमी कपल में झगड़े की वजह
प्रेमी कपल के बीच झगड़े की वजह अब सामने आ रही है। निशा ने अपने परिजनों का बताया कि दीपक ने शादी से पहले उसके माबाइल से फोटो और चैटिंग डिलीट कर दी थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। दोनों के परिजनों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि इतनी सी बात पर दोनों मंडप में ही जहर खा लेंगे? पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 22 फरवरी 2022 को दीपक-निशा की सगाई हुई थी। हालांकि बाद में उनके बीच विवाद भी हुआ था। निशा ने दीपक के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी की थी। बाद में सुलह हो गई थी।
यह भी पढ़ें
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।