सार
मध्य प्रदेश के इंदौर में मंडप में ही जहर खाने वाले लव कपल को लेकर एक नई चौंकाने वाली बात सामने आई है। कनाड़िया में मंगलवार(16 मई) को आर्य समाज के मंदिर में शादी करने पहुंचे कपल के जहर खाने के बाद 17 मई की सुबह प्रेमी की मौत हो गई थी।
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में मंडप में ही जहर खाने वाले लव कपल को लेकर एक नई चौंकाने वाली बात सामने आई है। कनाड़िया में मंगलवार(16 मई) को आर्य समाज के मंदिर में शादी करने पहुंचे कपल के जहर खाने के बाद 17 मई की सुबह प्रेमी की मौत हो गई थी। प्रेमिका अभी वेंटिलेटर पर है। 24 घंटे बाद जब उसे कुछ देर के लिए होश आया, तो उसने अपनी बहन और मां से प्रेमी पर भरोसा नहीं होने की बात कही। हालांकि उसे नहीं मालूम है कि प्रेमी अब इस दुनिया में नहीं रहा है।
इंदौर सुसाइड मिस्ट्री, शादी के दिन जहर खाने वाले कपल की स्टोरी में अपडेट, पढ़िए 10 बड़ी बातें
1.प्रेमिका निशा डॉक्से को पहले जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि अब उसे गुरुवार शाम दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। कुछ देर लिए उसे होश आया, तो उसने अपनी मां और बहन से बात की। उसने प्रेमी पर भरोसा नहीं होने की बात कहते हुए कहा-उससे मेरे डॉक्यूमेंट ले लेना।
2.आर्य समाज मंदिर में 7 फेरों के समय दीपक और निशा के बीच विवाद हो गया। इस पर दीपक रस्में छोड़कर बाहर निकला और जहर खा लिया। कुछ देर बाद निशा ने भी जहर खा लिया। दीपक ने शकुंतला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
3.निशा को दीपक की मौत के बारे में नहीं बताया गया है। निशा के परिजनों को आशंका है कि अगर उसे दीपक की मौत की खबर दे दी, तो वो सह नहीं पाएगी। निशा को गुरुवार दोपहर जुपिटर अस्पताल से हालत में सुधार नहीं होने पर दूसरे अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया।
4.पुलिस के अनुसार, दीपक अभी शादी नहीं करना चाहता था। निशा उसे समझाने 13 मई को बगैर बताए घर से निकल गई। वो दो दिन दीपक के साथ रही। हालांकि बाद में उसने आजाद नगर थाने में दीपक की शिकायत की थी। थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने दीपक को बुलाकर समझाया था।
5.पुलिस की शुरुआत जांच में पता चला कि दीपक के पिता ने निशा पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक, दीपक अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता था। वो दो साल तक शादी नहीं करना चाहता था।
6.पुलिस के मुताबिक, दीपक और निशा की मुलाकात 7 साल पहल शेयर कमोडिटी में काम के दौरान हुई थी। बाद में दीपक ओला कंपनी में जॉब करने लगा था। डेढ़ महीने पहले दीपक का प्रमोशन पर छिंदवाड़ा ट्रांसफर हुआ था, तब से दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं। उसे 60 हजार रुपए सैलरी मिलती थी।
7. दीपक सरकारी नौकरी की भी कोशिश कर रहा था। कहा जा रहा है कि निशा उससे शादी की जिद कर रही थी। माना जा रहा है कि दवाब में ही यह शादी हो रही थी।
8.दीपक अहिरवाल द्वारकापुरी में रहता था। निशा डाक्से आजाद नगर की रहने वाली है। दोनों 5 साल से रिलेशनशिप में थे।
9. आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने कपल की काउंसिलिंग की थी। दोनों के परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार थे।
10. 22 फरवरी 2022 को दीपक-निशा की सगाई हुई थी। हालांकि बाद में उनके बीच विवाद हुआ। निशा ने दीपक के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी की थी।
यह भी पढ़ें