MP के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, 12 लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल, बढ़ सकता है मौतों का आकड़ा

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह अचानक विस्फोट होने के साथ ही भीषण आग लग गई है। इस आग की चपेट में आसपास के कई घर आने से दहशत मच गई है। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं।

subodh kumar | Published : Feb 6, 2024 6:53 AM IST / Updated: Feb 06 2024, 05:52 PM IST

हरदा. एमपी के हरदा शहर में मगरधा रोड़ पर मंगलवार सुबह अचानक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आसपास के कई घर भी आग की चपेट में आने लगे। ऐसे में जहां दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में आगे बढ़ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ लोग अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ छोड़कर भागते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आसपास भी उन्हीं लोगों के घर हैं जो फैक्ट्री में काम करते हैं या फिर पटाखा बनाने का काम करते हैं।

विस्फोट से 12 लोगों की मौत

Latest Videos

मध्यप्रदेश के हरदा में हुए भयानक विस्फोट के कारण पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में अभी तक 12 लोगों की मौत बताई जा रही है। जबकि 70 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। जिस प्रकार से हादसा हुआ है। उससे साफ पता चल रहा है कि मौतों का आंकड़ा अभी और भी अधिक हो सकता है।

सीएम ने बुलाई अपात बैठक

हरदा में हुए हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव ने दु:ख व्यक्त करते हुए आपातकालीन बैठक बुलाई है। इसी के साथ आसपास के कई जिलों से फायर बिग्रेड भी भिजवा दी गई है। ताकि आग पर काबु पाया जा सके। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा की घटना पर तुरंत एक्शन लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन ने खाली करवाए 100 घर

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के कारण हादसा भी विकराल रूप धारण नहीं कर ले इसलिए प्रशासन ने 100 से अधिक घरों को खाली करवा लिया है। इस हादसे में 12 मौतों की पुष्टि हुई है। वहीं 70 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। जिनमें से दो दर्जन से अधिक घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।

 

 

विस्फोटक सामग्री के कारण अधिक दहशत

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में पटाखों में उपयोग में आनेवाले बारूद के आग पकड़ने के कारण स्थिति भयानक हो गई है। फैक्ट्री में लगी आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया हैं और आग बुझाने के लिए भी फायर बिग्रेड को मौके पर भेज दिया है। फिलहाल आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग घायल हो गई है।

लगातार हो रहे धमाके

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगी भीषण आग के कारण धमाके रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक धमाके होते जा रहे हैं। क्योंकि फैक्ट्री में विस्फोटक सामग्री रखी हुई है। ऐसे में जैसे जैसे विस्फोटक सामग्री तक आग पहुंच रही है। धमाके हो रहे हैं।

चपेट में आए 50 से अधिक घर

पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारण आसपास के करीब 50 से अ​धिक घर चपेट में आने की खबर है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों की भी मौत हो गई है। इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है। लेकिन अभी आंकड़ा कन्फर्म नहीं किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
नेतागिरी बाहर दिखाओ...डॉ. ने लगा दी सांसद जी की क्लास #Shorts #uttarpradesh
बहराइच मामलाः सरफराज-तालिब का एनकाउंटर, जानें डॉक्टर-पुलिस ने क्या कहा । Bahraich Encounter News
जानें कहां विसर्जित होंगी Ratan Tata की अस्थियां, क्या थी उनकी अंतिम इच्छा?
Yahya Sinwar Killed: Hamas Chief का आखिरी वीडियो आया सामने, दिखा बेबस और लाचार । Israel Hamas War