MP के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग, 12 लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल, बढ़ सकता है मौतों का आकड़ा

Published : Feb 06, 2024, 12:23 PM ISTUpdated : Feb 06, 2024, 05:52 PM IST
firecracker factory

सार

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह अचानक विस्फोट होने के साथ ही भीषण आग लग गई है। इस आग की चपेट में आसपास के कई घर आने से दहशत मच गई है। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं।

हरदा. एमपी के हरदा शहर में मगरधा रोड़ पर मंगलवार सुबह अचानक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आसपास के कई घर भी आग की चपेट में आने लगे। ऐसे में जहां दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में आगे बढ़ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ लोग अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ छोड़कर भागते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आसपास भी उन्हीं लोगों के घर हैं जो फैक्ट्री में काम करते हैं या फिर पटाखा बनाने का काम करते हैं।

विस्फोट से 12 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के हरदा में हुए भयानक विस्फोट के कारण पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में अभी तक 12 लोगों की मौत बताई जा रही है। जबकि 70 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। जिस प्रकार से हादसा हुआ है। उससे साफ पता चल रहा है कि मौतों का आंकड़ा अभी और भी अधिक हो सकता है।

सीएम ने बुलाई अपात बैठक

हरदा में हुए हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव ने दु:ख व्यक्त करते हुए आपातकालीन बैठक बुलाई है। इसी के साथ आसपास के कई जिलों से फायर बिग्रेड भी भिजवा दी गई है। ताकि आग पर काबु पाया जा सके। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा की घटना पर तुरंत एक्शन लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन ने खाली करवाए 100 घर

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग के कारण हादसा भी विकराल रूप धारण नहीं कर ले इसलिए प्रशासन ने 100 से अधिक घरों को खाली करवा लिया है। इस हादसे में 12 मौतों की पुष्टि हुई है। वहीं 70 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। जिनमें से दो दर्जन से अधिक घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।

 

 

विस्फोटक सामग्री के कारण अधिक दहशत

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में पटाखों में उपयोग में आनेवाले बारूद के आग पकड़ने के कारण स्थिति भयानक हो गई है। फैक्ट्री में लगी आग का धुआं कई किलोमीटर दूर से ही नजर आ रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया हैं और आग बुझाने के लिए भी फायर बिग्रेड को मौके पर भेज दिया है। फिलहाल आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में कई लोग घायल हो गई है।

लगातार हो रहे धमाके

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगी भीषण आग के कारण धमाके रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक धमाके होते जा रहे हैं। क्योंकि फैक्ट्री में विस्फोटक सामग्री रखी हुई है। ऐसे में जैसे जैसे विस्फोटक सामग्री तक आग पहुंच रही है। धमाके हो रहे हैं।

चपेट में आए 50 से अधिक घर

पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारण आसपास के करीब 50 से अ​धिक घर चपेट में आने की खबर है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों की भी मौत हो गई है। इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है। लेकिन अभी आंकड़ा कन्फर्म नहीं किया गया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी