फूड फैक्ट्री में गैस लीकेज से 3 सगे भाईयों सहित 5 मजदूरों की मौत, कईयों की हालत गंभीर

Published : Aug 30, 2023, 04:03 PM ISTUpdated : Aug 30, 2023, 04:05 PM IST
MORENA FACTORY

सार

मध्य प्रदेश के मोरेना स्थित एक फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव की वजह से 5 मजदूरों की मौत हो गई है। कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Morena Food Factory. मध्य प्रदेश के मोरेना में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। मोरेना के नूराबाद पुलिस स्टेशन के धनेला गांव में यह घटना सामने आई है। यहां की एक फूड प्रोडक्ट्स की फैक्ट्री में केमिकल गैस रिसाव की वजह से करीब 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी पीड़ितों को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार यह गैस रिसाव सेफ्टी टैंक में हुआ है, जिसकी वजह से वहां काम करने वाले श्रमिक गैस लीकेज की चपेट में आ गए।

अचानक हुआ गैस लीकेज, मची अफरातफरी

जानकारी के अनुसार फैक्ट्री के सेफ्टी टैंक में अचानक गैस लीकेज हो गई जिससे वहां अफरातफरी मच गई। जो मजदूर गैस के सीधे कांटैक्ट में आ गए, उन्होंने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे मजदूरों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। घटना के तुरंत बाद पीड़ितों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी मजदूरों को तत्काल फैक्ट्री से बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। जितने भी लोग वहां काम करते हैं, सभी की मेडिकल जांच की जा रही है।

तीन सगे भाईयों की हुई मौत

जानकारी मिली है कि जिन 5 मजदूरों की मौत हुई है, उनमें से तीन सगे भाई हैं। वे सभी टिकटोली गांव के रहने वाले हैं। जैसे की यह सूचना गांव में पहुंची, वहां मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना के बाद भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंचे और पुलिस ने सभी मजदूरों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाने का काम किया। 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि बताया जा रहा है कि मजदूरों को अभी भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि आखिर यह हासदा हुआ कैसे। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील