मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि 30 अगस्त यानी बुधवार को बैंक-बीमा और ट्रेजरी विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की भी सरकारी छुट्टी रहेगी। यानि कल इन सरकारी विभागों में कोई काम नहीं होगा।
भोपाल, भाई बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक त्यौहार रक्षाबंधन कल है। पूरे देशभर की बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने की तैयारियां कर ली हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि 30 अगस्त यानी बुधवार को बैंक-बीमा और ट्रेजरी विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की भी सरकारी छुट्टी रहेगी। यानि कल इन सरकारी विभागों में कोई काम नहीं होगा।
मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है....
दरअसल, रक्षाबंधन पर वैसे तो सरकारी छुट्टी रहती है, लेकिन बैंकों, बीमा, कोषालय और उप कोषालयों की छुट्टी नहीं रहती थी। अब मध्य प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार ने रक्षाबंधन पर इन विभागों की छुट्टी घोषित की हो। इससे प्रदेश के करीब 50 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। वह भी अन्य कर्मचारियों की तरह घर पर रहकर रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकेंगे।
इन विभागों ने सीएम शिवराज को लिखा था लेटर
बता दें कि 10 अगस्त को मध्यप्रदेश के बैंकों से जुड़े यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेटर लिखकर 30 अगस्त, रक्षाबंधन छुट्टी की मांग की थी। इसके अलावा प्रदेश की जितने भी फाइनेंस सेक्टर के विभाग हैं उन्होंने भी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी। इन संस्थाओं के लिए अन्य सराकरी संगठनों ने भी समर्थन किया था। जिसे देखते हुए यह ऐलान किया गया है।
यह भी पढ़ें-शिवराज का रक्षाबंधन गिफ्ट: मप्र में सिर्फ 450 में गैस सिलेंडर, लाडली बहनों को 1250 रु.