शिवराज का रक्षाबंधन गिफ्ट: मप्र में सिर्फ 450 में गैस सिलेंडर, लाडली बहनों को 1250 रु.

Published : Aug 27, 2023, 03:36 PM ISTUpdated : Aug 28, 2023, 12:30 PM IST
Shivraj Singh Chouhan

सार

rakshabandhan 2023: मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने घोषणा की है कि सावन के महीने में 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं 'लाडली बहना योजना' की राशि 1250 दी जाएगी।

भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए महज दो महीने ही बचे हैं, ऐसे में सीएम शिवराज एक के बाद एक बड़े ऐलान कर रहे हैं। आज रविवार को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बहनों के लिए रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने घोषणा करते हुए कहा-सावन के महीने में रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपए में मिलेंगे। वहीं 'लाडली बहना योजना' की राशि बढ़ाने का ऐलान भी किया है।

एमपी में लाड़ली बहनों के खातों में 250 रु. ट्रांसफर किए

दरअसल, रविवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडनी बहनों का सम्मेलन था। जिसमें प्रदेश भर की महिलाएं पहुंची थीं। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों को सावन का तोहफा देते हुए ऐलाना कि मैं आज अभी इसी क्षण सिंगल क्लिक से तुम्हारे खाते में राखी के लिए 250 रुपए डाल रहा हूँ, जिससे तुम राखी अच्छे से मना सको।10 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में फिर 1000 रुपए डाले जाएंगे और अक्टूबर से आपके खाते में 1250 रुपए डाले जाएंगे।

एमपी में सरकारी नौकरियों में 35% भर्तियां बेटियों की करेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-मेरी बहनों, आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिलों की वसूली नहीं होगी। गरीब बहन का बिल हर महीने ₹100 आए, इसका इंतजाम किया जाएगा। मेरी बहनों और बेटियों, हम ये भी फैसला कर रहे हैं... कि सरकारी पदों में भी कई पद ऐसे होते हैं, जिन पर सरकार नियुक्तियां करती हैं, उन पदों पर अब कम से कम 35% नियुक्तियां बेटियों-महिलाओं की होगी।

परमानेंट एमपी की बहनों को मिलेंगे 450 में सिलेंडर

सीएम शिवराज ने कहा कि 'भाई-बहनों के इस पवित्र महीने में मेरी बहनों के लिए तुम्हारा भैया रसोई गैस 450 रुपए में दिलवाएगा। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाएंगे, ताकि बहनों को महंगा गैस सिलेंडर न लेना पड़े।'

क्या है लाडली बहना योजना

बता दें कि 10 जून से मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना शुरूआत की थी। इस स्कीम के तहत अभी तक हर महीने 1 हजार रु. की सहायता राशि महिलाओं को दी जाती है। इस योजना में आने वाली महिलाओं 21 से 60 साल की उम्र होनी चाहिए। अभी तक 1.25 करोड़ महिलाओं को 3 किस्त में 3 हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। सीएम शिवराज ऐलान कर चुके हैं कि आगे चलकर राशि 1 हजार से बढ़ाकर 3 हजार रु. की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें-स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023: इंदौर ने 1st और भोपाल ने 5वां स्थान हासिल किया

 

 

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले