मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार: CM शिवराज ने चुनाव से 2 महीने पहले बनाए 3 नए मंत्री

Published : Aug 26, 2023, 12:04 PM ISTUpdated : Aug 26, 2023, 12:45 PM IST
MP shivraj cabinet expansion

सार

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले शनिवार को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, जिसमें 3 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। मंत्री के रूप में मंत्री गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी ने शपथ ली।

भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में करीब दो महीने का वक्त बचा है। ऐसे में शिवराज सरकार सत्ता में वापसी के लिए जनता से लेकर पार्टियों के नेताओं को खुश करने में लगे हैं। शनिवार को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, जिसमें 3 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। जिन तीनों विधायकों को राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने राजभवन में शपथ दिलाई, वो गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी हैं।

जानिए शिवराज सरकार में मंत्री बने इन तीनों नेताओं के बारे में...

दरअसल, शिवराज सरकार में जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है, उनमें सबसे सीनियर नेता धायक गौरीशंकर बिसेन हैं, जो कि बालाघाट से विधायक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर आते हैं पहले भी मध्य प्रदेश सरकार में मिनिस्टर रह चुके है राजेंद्र शुक्ला, जो कि रीवा से विधायक हैं। वहीं तीसरे मंत्री बने राहुल लोधी हैं, जो कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं, और बुंदेलखंड से आते है, टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से विधायक हैं।

शिवराज कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या हुई 33

बता दें कि शिवराज सरकार में अब टोटल मंत्रियों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इससे पहले मध्यप्रदेश कैबिनेट में 23 कैबिनेट मंत्री थे, जिसमें 7 राज्य मंत्री थे। मध्य प्रदेश कैबिनेट में मंत्रियों के पद रिक्त थे, इसलिए मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है। वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि सीएम शिवराज की यह असंतुष्टों को खुश करने की कवायद है। क्योंकी माना जा रहा था कि विधानसभा चुनाव से पहले यह नेता बगावत कर सकते थे। इसलए इनको मंत्री पद दिया गया है। हालांकि इस लिस्ट में कई नेताओं के नामों की चर्चा थी। लेकिन आखिर में इनके नाम पर ही सहमति बनी।

एक नजर तीनों नए मंत्रियों के बारे में...

  1. राजेंद्र शुक्ल

- राजेंद्र शुक्ल रीवा सीट से लगातार चार बार बीजेपी के विधायक हैं।

- वह विध्यं आंचल में बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे के तौर पर आते हैं।

-राजेंद्र शुक्ल साल 2003 में पहली बार विधायक बने, तब से लगातार जीतते आ रहे हैं।

- गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से विधायक हैं। वह इस इलाके में काफी मशहूर हैं।

2. गोरीशंकर बिसेन

- गोरीशंकर बिसेन की गिनती बीजेपी में सबसे सीनियर नेताओं में होती है, वह 7 बार से विधायक हैं।

- वह मध्य प्रदेश सरकार में कई बार कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं।

- गोरीशंकर बिसेन तीन बार प्रदेश में बीजेपी के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।

3. राहुल लोधी

- राहुल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं, और बुंदेलखंड से आते है।

- राहुल लोधी टीकमगढ़ जिले के खऱगापुर विधानसभा से विधायक हैं।

- राहल शिवराज सरकार में एक मात्र लोधी समाज के मंत्री हैं।

- राहुल को मंत्री बनाकर शिवराज सरकार ने लोधी समाजा को साधा है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश