लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने को तैयार कमलनाथ ? छिंदवाड़ा की जनता से कही इमोशनल बात

Published : Feb 29, 2024, 10:12 AM ISTUpdated : Feb 29, 2024, 10:36 AM IST
kamalnath

सार

कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने की अटकलों के बीच एक बार फिर से कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें वे खुद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बोल रहे हैं कि आपकी मर्जी हो तो पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हूं। 

छिंदवाड़ा. एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी छोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा अगर आप कमलनाथ को विदाई देना चाहते हैं तो यह आपकी मर्जी है, मैं जाने के लिए तैयार हूं। यह आपकी मर्जी का मामला है। कमलनाथ के इस बयान के बाद एक ​बार फिर से उनका पार्टी छोड़ने की चर्चा चल पड़ी है।

हर्रई में बोले कमलनाथ

दरअसल कमलनाथ मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित हर्रई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कि वे अपने आप को आप पर नहीं थोपेंगे। अगर वे चाहते हैं तो कमलनाथ पार्टी छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि कई सालों से कार्यकर्ताओं का प्यार और विश्वास मिलता रहा है।

राम मंदिर पर बोले कमलनाथ

इस अवसर पर कमलनाथ अयोध्या राम मंदिर पर भी बोले, उन्होंने कहा कि राम मंदिर सभी का है। भाजपा को राम मंदिर निर्माण का श्रेय नहीं लेना चाहिए। क्या राम मंदिर भाजपा का है। यह सभी का है। मंदिर का निर्माण जनता के पैसों से हुआ है। उनका कहना था कि उच्चतम न्यायालय ने एक फैसला दिया और चूंकि भाजपा सत्ता में है। तो उन्होंने मंदिन का निर्माण करवाया है।

छिंदवाड़ा में बनवाया हनुमान मंदिर

कमलनाथ बोले कि हम भी भगवान राम की पूजा करते हैं। छिंदवाड़ा में खुद की जमीन पर भगवान हनुमान का विशाल मंदिर बनवाया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert