कबाड़ से लदा ट्रक कार के ऊपर पलटा: अंदर बैठा पूरा परिवार हो गया खत्म, MP के गुना में भीषण हादसा

Published : Dec 26, 2023, 01:10 PM ISTUpdated : Dec 26, 2023, 01:25 PM IST
road accident in guna

सार

मध्य प्रदेश के गुना जिले में मंगलवार सुबह कार और ट्रक के बीच हुए भीषण एक्सीडेंट में पति-पत्नी, बेटी समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भयानक था कि कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए।

गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट हो गया। जहां कार को टक्कर मारने के बाद एक ट्रक उसके ऊपर पलट गया। जिसके चलते कार में अंदर बैठा एक पूरा परिवार खत्म हो गया। बता दें कि इस भीषण हादसे में हादसे में कार सवार पति-पत्नी, बेटी समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं।

पीछे से आया ट्रक कार के ऊपर चढ़ते हुए पलट गया

दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट एनएच-46 पर गुना बायपास पर ढाबे के पास हुआ। जहां एक परिवार अपनी कार से राजगढ़ से भिंड जा रहा था। इसी दौरान ढाबे के पास एक जेसीबी क्रॉस कर रही थी। तो ड्राइवर ने कार रोड से नीचे उतारकर साइड में खड़ी कर दी। जैसे ही जेसीबी क्रॉस हुई तो ड्राइवर ने कार को सड़क पर चढ़ाने लगा। लेकिन तभी पीछे आ रहा ट्रक टकराकर कार पर ही पलट गया।

मकान के उद्घाटन में जा रहा था परिवार

बता दें कि हादसे में दंपती समेत समेत दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक परिवार राजगढ़ जिले के तारागंज का रहने वाला था। जो कि भिंड जिले के लहार में एक रिश्तेदार के मकान के उद्घाटन कार्यक्रम में जा रहा था। परिवार तड़के 4 बजे कार से लहार के लिए निकला था। लेकिन 7.30 बजे गुना बायपास पर उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया और पूरा परिवार इसमें खत्म हो गया।

कबाड़ से भरा हुआ था ट्रक

हादसे की सूचना मिलते ही गुना के एसपी विजय कुमार खत्री भी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान मृतकों की पहचान रामप्रकाश (40), पत्नी गीता बाई (35), बेटी रोशनी (15) और जय देवी (45) के रूप में हुई है। वहीं भाई-बहन सुमित और राखी घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ उसमें रद्दी भरी हुई थी। ट्रक की कमानी टूट जाने की वजह से वो कार पर पलट गया। ट्रक को जब्त कर लिया है। लेकिन उसके क्लीनर और ड्राइवर फरार हो गए।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert