पीएम मोदी ने 10 वंदे भारत एक्सप्रेस की दी सौगात, वर्चुअली किया उद्घाटन, मध्य प्रदेश में चार हुई संख्या

पीएम मोदी आज 10 वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअली उद्घाटन किया है। मध्य प्रदेश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी गई है। इससे प्रदेश वासियों को यात्रा में काफी सुविधा होगी।  

भोपाल। पीएम मोदी ने आज देश भर में 10 वंदे भारत ट्रेनों का गुजरात से वर्चुअली उद्घाटन किया है। मध्य प्रदेश को आज चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। देश भर में कुल 51 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हो गई है। एक और वंदेभारत एक्सप्रेस के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। वंदे भारत देश की सुपरफास्ट ट्रेनों में गिनी जाती है और इसका किराया भी अन्य ट्रेनों से थोड़ा अधिक होता है।

पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया वर्चुअली उद्घाटन
मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर गुजरात से सुबह 9.15 बजे वर्चुअली 10 वंदेभारत ट्रेनों का उद्घाटन किया है। मध्य प्रदेश के लिए यह चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना की गई है। ट्रेन खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक का सफर तय करेगी। वंदे भारत के उद्घाटन के दौरान खजुराहो स्टेशन पर सांसद वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के वर्चुअली उद्घाटन के साथ ट्रेन को सांसद वीडी शर्मा भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Latest Videos

पढ़ें 10 नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, अब देशभर में दौड़ेंगी 51 Vande Bharat

खुजुराहो से हजरत निजामुद्दीन तक एमपी में होंगे चार स्टॉपेज
वंदे भारत से सफर करना अपने आप में काफी आनंददायक होता है। चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो से चलाई जा रही है जिसका प्रदेश में पांच स्टॉपेज होगा। इसमें खजुराहो, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर और टीकमगढ़ स्टेशन शामिल है। पश्चिम मध्य रेलवे जोन, भोपाल-डिवीजन की माने तो खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कुल 667 किलोमीटर दूरी का सफर तय करने के लिए कुल 6.40 घंटे का समय लेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो रेलवे स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और रात 11.10 बजे दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन सोमवार को नहीं चला करेगी। सप्ताह में 6 दिन ही लोग इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन के संचालल से बुंदेलखंड वासियों को सफर में सुविधा होगी।

ये हैं नई वंदे भारत ट्रेनें

देंखें वीडियो
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट