सबसे दुखद तस्वीर: MP में साथ जिंदा जले पति-पत्नी और बेटी...एक अर्थी पर लेटे तो रो पड़ा इलाका

Published : May 29, 2024, 05:51 PM ISTUpdated : May 29, 2024, 06:05 PM IST
datia NEWS

सार

यह हादसा मंगलवार को दतिया जिले के लांच थाना क्षेत्र में हुआ। जहां बिजली के तार से कचरे में लगी आग लगी और इस आग ने एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी विकराल हो गई कि आग में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई।

दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले से आई एक दर्दनाक तस्वीर ने हर किसी को भावुक कर दिया। यहां एक मकान में आग लगने से जिंदा जले पति-पत्नी और 9 साल की बेटी की अर्थी एक साथ उठी तो हर किसी की आंखों में आंसू आ गए। परिवार के तीनों लोगों का बुधवार दोपहर एक साथ अंतिम संस्कार किया कर दिया गया। वहीं इस दर्दनाक हादसे से पूरा इलाका सदमे में है। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

पहले पति की मौत फिर पत्नी और बेटी ने तोड़ा दम

दरअसल, यह हादसा मंगलवार को दतिया जिले के लांच थाना क्षेत्र में हुआ। जहां बिजली के तार से कचरे में लगी आग लगी और इस आग ने एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी विकराल हो गई कि आग में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी और उसकी बेटी बुरी तरह झुलस गई दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

जिंदा बचे 10 साल के बेटे का रो-रोकर बुरा हाल

दुखद बात यह है पति-पत्नी का एक 10 साल का बेटा जिंदा है जो कि इस घटना में घायल हो गया था। जिसका रो-रोकर बुरा हाल है, वह बार-बार यही बात बोल रहा है कि मम्मी-पापा और दीदी कहां गए। 10 मिनट पहले तो पापा मुझे चॉकलेट देकर गए थे, अब वो कहां है। बच्चे इन बातों को जो सुनता है उसकी आंखों में आंसु आ जाते हैं। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है हर कोई सदमे में है।

आग इतनी विकराल-पलभर में तीन जिंदगियां जलकर खाक

बता दें कि हादसे की खबर लगते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफई देर हो चुकी थी, तीन जिंदगियां इसमें जलकर खाक हो गईं। क्योंकि आग ने देखते ही देखते इतनी विकराल रूप ले लिया और पूरे घर में फैल गई। इस दौरान घर के भीतर मौजूद सदस्यों को भागने का भी मौका नहीं मिला। सबसे पहले परिवार का मुखिया बीरु नाम के युवक की मौत हुई। फिर पत्नी और बेटी भी मर गई।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Indigo Flight: भोपाल में फंसी दुल्हन तो दिल्ली में दूल्हा, फिर कैसे हुई शादी?
MP : एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, दुल्हन के लौटने से पहले आंगन में थीं लाशें