
भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने ऐसा खून खेल खेला कि देखकर लोगों की रूह तक कांप गई है। युवक ने एक ही परिवार के 8 लोगों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। एक साथ 8 जानें लेने के बाद आरोपी युवक ने खुद भी पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। मामले की जानकारी पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शवों का पंचनामा कर मामले की जांच शुरू की।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।