MP के Guna में पेशाब कांड, युवक को जूतों की माला पहनाकर पोती कालिख, पिलाई पेशाब

मध्यप्रदेश में गुना जिले में दबंगों ने एक युवक को जबरदस्ती जूतों की माला पहनाकर उसे पिशाब पिलाई है। इस घटना से जिले में दहशत का माहौल है।

गुना. एमपी के गुना जिले में एक युवक को उन्हीं के रिश्तेदारों ने तालीबानी सजा दी है। पहले युवक का अपहरण कर उसे तीन दिन तक बंदी बनाकर रखा, इसके बाद उसे जबरन पेशाब पिलाई, फिर जूतों की माला पहनाकर मुंडन किया। इसके बाद उसका मुंडन कर पूरे गांव में घूमाया।

बंजारा समाज के लोगों ने की हैवानियत

Latest Videos

जानकारी के अनुसार गुना जिले में युवक महेंद्र सिंह बंजारा के साथ उन्हीं के समाजजनों द्वारा उसके साथ ये हैवानियत की गई है। उसके मुंह पर कालिख तक पौत कर उसे पूरे गांव में घूमाया है। दरअसल महेंद्र अपने खेत में काम कर रहा था, तभी गांव के निवासी गुमान सिंह, सोदान सिंह, ओकार सिंह, रमेश बंजारा सहित करीब एक दर्जन लोग जीप में बैठकर आए और उसे जबरन अपने साथ लेकर चले गए। उसका अपहरण करने के बाद उसके साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद उसे पेशाब पिलाकर उसे पूरे गांव में घूमाया।

ये था मामला

इस मामले के पीछे ये खबर सामने आ रही है कि महेंद्र के अंकल की लड़की की शादी रमेश से हुई थी। लेकिन जब उसने दूसरी औरत रख ली तो उनकी महेंद्र के चाचा की लड़की भाग गई। क्योंकि वे लोग उसके हाथ की कुछ खाते नहीं थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे। जिसकी पुलिस में भी शिकायत हुई थी। लेकिन इसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकला। इसके बाद एक दिन कुछ लोग जीप में भरकर आए और महेंद्र को खेत में काम करने के दौरान ही उठा लिया।

झगड़ा प्रथा का मामला

बताया जा रहा है कि महेंद्र और उसके जीजा साथ ही घूरा डालने का काम करते थे। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इनका झगड़ा टूटना था, जिसके चलते पंचायत भी होनी थी। चूंकि झगड़ा टूटने पर लड़के वालों को रुपए देने पड़ते हैं। इस कारण ये बचने के लिए अपहरण का केस करना चाहते हैं। ताकि रुपया नहीं देना पड़े। जबकि वह खुद दूसरी पार्टी के साथ गया था।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें झगड़ा तोड़ने के 25 लाख रुपए मांगे थे। लेकिन दबाव बनने के बाद जब 20 लाख की जमात भरकर आया तो उसे छोड़ा गया था। इसके बाद पीड़ित युवक आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। हालांकि ये मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य