MP के Guna में पेशाब कांड, युवक को जूतों की माला पहनाकर पोती कालिख, पिलाई पेशाब

Published : May 28, 2024, 09:58 AM ISTUpdated : May 28, 2024, 10:15 AM IST
guna

सार

मध्यप्रदेश में गुना जिले में दबंगों ने एक युवक को जबरदस्ती जूतों की माला पहनाकर उसे पिशाब पिलाई है। इस घटना से जिले में दहशत का माहौल है।

गुना. एमपी के गुना जिले में एक युवक को उन्हीं के रिश्तेदारों ने तालीबानी सजा दी है। पहले युवक का अपहरण कर उसे तीन दिन तक बंदी बनाकर रखा, इसके बाद उसे जबरन पेशाब पिलाई, फिर जूतों की माला पहनाकर मुंडन किया। इसके बाद उसका मुंडन कर पूरे गांव में घूमाया।

बंजारा समाज के लोगों ने की हैवानियत

जानकारी के अनुसार गुना जिले में युवक महेंद्र सिंह बंजारा के साथ उन्हीं के समाजजनों द्वारा उसके साथ ये हैवानियत की गई है। उसके मुंह पर कालिख तक पौत कर उसे पूरे गांव में घूमाया है। दरअसल महेंद्र अपने खेत में काम कर रहा था, तभी गांव के निवासी गुमान सिंह, सोदान सिंह, ओकार सिंह, रमेश बंजारा सहित करीब एक दर्जन लोग जीप में बैठकर आए और उसे जबरन अपने साथ लेकर चले गए। उसका अपहरण करने के बाद उसके साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद उसे पेशाब पिलाकर उसे पूरे गांव में घूमाया।

ये था मामला

इस मामले के पीछे ये खबर सामने आ रही है कि महेंद्र के अंकल की लड़की की शादी रमेश से हुई थी। लेकिन जब उसने दूसरी औरत रख ली तो उनकी महेंद्र के चाचा की लड़की भाग गई। क्योंकि वे लोग उसके हाथ की कुछ खाते नहीं थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे। जिसकी पुलिस में भी शिकायत हुई थी। लेकिन इसके बावजूद भी कोई हल नहीं निकला। इसके बाद एक दिन कुछ लोग जीप में भरकर आए और महेंद्र को खेत में काम करने के दौरान ही उठा लिया।

झगड़ा प्रथा का मामला

बताया जा रहा है कि महेंद्र और उसके जीजा साथ ही घूरा डालने का काम करते थे। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इनका झगड़ा टूटना था, जिसके चलते पंचायत भी होनी थी। चूंकि झगड़ा टूटने पर लड़के वालों को रुपए देने पड़ते हैं। इस कारण ये बचने के लिए अपहरण का केस करना चाहते हैं। ताकि रुपया नहीं देना पड़े। जबकि वह खुद दूसरी पार्टी के साथ गया था।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें झगड़ा तोड़ने के 25 लाख रुपए मांगे थे। लेकिन दबाव बनने के बाद जब 20 लाख की जमात भरकर आया तो उसे छोड़ा गया था। इसके बाद पीड़ित युवक आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई। हालांकि ये मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद