Ganesh Chaturthi Holiday: गणेश चतुर्थी पर छुट्टी का ऐलान, CM मोहन यादव ने दिए कई बड़े तोहफ़े

Published : Aug 26, 2025, 07:55 PM IST
CM Mohan Yadav

सार

CM Mohan Yadav Announcements Holiday: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेश में अवकाश घोषित किया। उन्होंने नगर निकाय चुनाव 2027 को प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने और निवेश व पर्यटन को प्रोत्साहित करने की बड़ी घोषणाएँ कीं।

Ganesh Chaturthi Holiday Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में गणेश चतुर्थी इस बार और भी खास होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की है कि गणेश चतुर्थी के दिन पूरे प्रदेश में अवकाश रहेगा। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि आने वाले धार्मिक आयोजनों, विशेषकर गणेश चतुर्थी और नवरात्रि में स्वदेशी सामान का अधिकतम उपयोग किया जाए। उनका कहना था कि मिट्टी और लुगदी से बनी मूर्तियों को प्राथमिकता दी जाए तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस का प्रयोग हतोत्साहित किया जाए, ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके।

अवकाश व्यवस्था की समीक्षा के लिए बनेगी समिति

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य शासन की अवकाश व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 2027 में होने वाले नगरीय निकायों के आम चुनाव में अध्यक्ष का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से यानी सीधे जनता के वोटों से होगा।

यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2025: MP के चमत्कारिक ये 2 गणेश मंदिर, जहां पूरी होती हैं हर मनोकामना

"आत्मनिर्भर भारत" की ओर कदम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में देशी वस्त्र, सजावटी सामग्री और अन्य सामान का उपयोग छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप इसे "आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश" और "आत्मनिर्भर भारत" की दिशा में एक बड़ा कदमबताया।

खनिज क्षेत्र में निवेश के बड़े अवसर

मुख्यमंत्री ने हाल ही में कटनी में आयोजित माइनिंग कॉन्क्लेव की उपलब्धियों का उल्लेख किया। इस आयोजन से 56,414 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। कार्यक्रम में क्रिटिकल मिनरल और रेयर अर्थ एलिमेंट्स की संभावनाओं पर गहन चर्चा हुई और कई संस्थानों के साथ एमओयू भी किए गए।

प्रदेश को मिला 73,000 करोड़ का सड़क विकास पैकेज

डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश को 73,000 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है। इसमें जबलपुर-भोपाल ग्रीन फील्ड हाईवे, इंदौर-भोपाल कॉरिडोर, लखनादौन-रायपुर फोर लेन हाईवे जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय उद्यानों को जोड़ने के लिए टाइगर कॉरिडोर भी बनाया जाएगा।

मेडिकल कॉलेजों का विस्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में दो नए मेडिकल कॉलेज — श्योपुर और सिंगरौली — का हाल ही में लोकार्पण हुआ है। इसके साथ ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 19 हो गई है। आने वाले एक वर्ष में कटनी, धार, बैतूल और पन्ना में चार और मेडिकल कॉलेज शिक्षा के लिए तैयार हो जाएंगे।

आध्यात्मिक और पर्यटन कॉन्क्लेव

डॉ. यादव ने घोषणा की कि 27 अगस्त को उज्जैन में ग्लोबल स्पिरिचुअल कॉन्क्लेव का आयोजन होगा, जिसमें देश-विदेश से आध्यात्मिक गुरु और 300 से अधिक गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। वहीं, 29-30 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित होगा, जिससे पर्यटन और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

यह भी पढ़ें: उज्जैन इंदौर पीथमपुर मेट्रो कॉरिडोर से लेकर नई नौकरी तक, CM मोहन यादव ने किए कई फैसले

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी