गौहरगंज दुष्कर्म मामला: आरोपी सलमान गिरफ्तार, CM मोहन यादव ने दिया सख्त संदेश

Published : Nov 28, 2025, 04:37 PM IST
goharganj Raisen molestation accused arrested CM Mohan Yadav statement

सार

CM मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार सुशासन के लिए जानी जाती है और कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है। गौहरगंज में मासूम से दुराचार करने वाले आरोपी सलमान को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया। सरकार कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शेगी।

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार सुशासन की पहचान बन चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून सबके लिए समान है और कोई भी अपराधी कानून की पकड़ से बच नहीं सकता।

गौहरगंज घटना का आरोपी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि रायसेन जिले के गौहरगंज में एक मासूम बच्ची के साथ दुराचार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस किसी भी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं है।

नियमों का पालन जरूरी, उल्लंघन पर कार्रवाई तय

रविन्द्र भवन में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शासन के नियमों और व्यवस्थाओं के अनुसार जीवन जीना स्वाभाविक है। लेकिन जो लोग इन नियमों का पालन नहीं करते, उनके खिलाफ सरकार कानूनी प्रावधानों का सख्ती से उपयोग करती है।

 

 

सलमान नाम के आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा

डॉ. यादव ने बताया कि अपराधी सलमान को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर के बाद पकड़ा है। उन्होंने कहा कि पुलिस की पकड़ से कोई अपराधी बच नहीं सकता और अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

राज्य सरकार सभी को साथ लेकर चलने की पक्षधर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का भाव रखती है, लेकिन यदि कोई कानून अपने हाथ में लेता है, तो उसे सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर