ग्वालियर-उज्जैन में गाड़ी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, टैक्स में मिलेगी 50% छूट

Published : Jan 15, 2025, 08:42 PM IST
car

सार

उज्जैन और ग्वालियर के व्यापार मेलों में गाड़ी खरीदने पर मोटरयान कर में 50% की छूट। यह ऑफर बाइक, कार और निजी इस्तेमाल के हल्के वाहनों पर लागू।

उज्जैन/ग्वालियर। अगर आप मध्य प्रदेश के उज्जैन या ग्वालियर के रहने वाले हैं और गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। मध्य प्रदेश सरकार ने दोनों जगह गाड़ी खरीदने पर लिए जाने वाले टैक्स में 50 फीसदी की छूट देने का फैसला किया है।

उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2024-25 और ग्वालियर व्यापार मेला 2024-25 में गैर-परिवहन यान (बाइक, कार, निजी इस्तेमाल के लिए ओमनी बस) और हल्के वाहनों की बिक्री पर आजीवन मोटरयान कर की दर में 50% छूट देने का फैसला लिया गया है। यह छूट केवल उन्हीं गाड़ियों की खरीद पर मिलेगी, जिनका स्थायी पंजीयन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय उज्जैन या ग्वालियर से कराया जाएगा।

 

 

उज्जैन या ग्वालियर से बाहर के ऑटोमोबाइल व्यापारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय उज्जैन या ग्वालियर से व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त कर मेले में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद गाड़ी बेच सकेंगे।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील