किसानों के लिए खुशखबरी! ₹5 में बिजली कनेक्शन, और भी कई सौगातें!

Published : Mar 04, 2025, 04:04 PM IST
Electricity will be cheaper in Bihar

सार

मध्यप्रदेश में किसानों को अब मात्र ₹5 में बिजली कनेक्शन मिलेगा। साथ ही, 10 लाख किसानों को सोलर पंप, 24 घंटे बिजली, और गेहूं व धान के दामों में बढ़ोतरी जैसे कई लाभ भी दिए जाएंगे।

मध्यप्रदेश। कृषि प्रधान प्रदेश है और यहां किसानों की ही सरकार है। किसानों की बिजली आवश्यकता को पूरा करने के उन्हें मात्र 5 रुपए में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। कंपनी दर कंपनी इसको अलग क्षेत्रों से होते हुए पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने रविवार को समत्व भवन में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में किसानों के बीच यह ऐलान किया । उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को इसके लिए व्यवस्था करने और तत्काल लागू करने के लिए निर्देशित किया।

सीएम यह भी बोले * हर साल 10 लाख किसानों को दिए जाएंगे सोलर पंप * 3 साल में सभी तक पहुंचाने का लक्ष्य * 24 घंटे किसान को मुहैया रहेगी बिजली। अपनी जरूरत के बाद बची बिजली बेच सकेंगे सरकार को * प्रदेश में जल्दी आकार लेगा तीसरा नदी जोड़ो प्रोजेक्ट। मौजूदा दो प्रोजेक्ट ने किसानों की जिंदगी बदलने की हालात बना दिए हैं * 2003 तक प्रदेश में गेहूं खरीदी का सरकारी दाम मात्र 447₹ था, जिसे बढ़ाकर हमने 2600 रुपए तक पहुंचाया है। * धान उपार्जन करने वाले किसानों को भी इसी सत्र से उनकी फसल का दाम 4000 क्विंटल मिलने लगेगा * GIS के माध्यम से कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है * दूध पर बोनस देकर किसानों की आमदनी बढ़ाने की मंशा सरकार की है * प्रदेश की सभी निकायों में गौशाला बनाई जाएंगी। इसके लिए दिए जाने वाले खर्च को भी दुगुना किया जा रहा है * उन्नत कृषि के लिए अच्छे बीच लाए जाएंगे..

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जल जीवन मिशन में मध्य प्रदेश की बड़ी सफलता: उज्जैन संभाग ने पूरा किया ‘हर घर जल’ लक्ष्य
MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे