क्रिकेट के बल्ले से क्लास रूम में स्टूडेंट्स की धुनाई, देखें वायरल वीडियो

Published : Dec 09, 2023, 04:17 PM IST
ujjain

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में क्लास टीचर क्लास के अंदर स्टूडेंट की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं।

उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। इस वीडियो में क्लास के अंदर टीचर द्वारा क्रिकेट के बल्ले से स्टूडेंट्स की धुनाई की जा रही है। स्टूडेंट्स टीचर से हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं। लेकिन टीचर उनपे रहम करने की बजाय कभी थप्पड़ मारते हैं तो कभी बल्ले से पिटाते हैं।

क्रिकेट ​खेलने की सजा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय खेड़ा खजूरिया का बताया जा रहा है। जिसमें स्कूल टीचर द्वारा कक्षा 10 वीं के दो स्टूडेंट्स की जमकर पिटाई की जा रही है। इस मामले में टीचर उदय सिंह चौहान ने कहा कि ये वीडियो काफी पुराना है। वहीं उनका कहना है कि ये बच्चे क्लास के अंदर ही क्रिकेट खेल रहे थे। मना करने के बाद भी नहीं मान रहे थे। इस कारण उन्हें डरा रहा था। उन्होंने कहा कि वे बल्ले से हल्के हल्के मार रहे थे, ताकि उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आए और वे दोबारा से क्लास के अंदर क्रिकेट नहीं खेलें।

 

 

क्लास के बाहर से बनाया वीडियो

जब क्लास के अंदर टीचर दोनों स्टूडेंट्स की बारी बारी से पिटाई कर रहे थे, तभी क्लास के बाहर खिड़की से कुछ स्टूडेंट्स ने मोबाइल से ये वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

स्टूडेंट मांग रहे थे माफी, टीचर आगबबूला

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि स्टूडेंट्स अपने द्वारा हुई गलती के लिए टीचर को सॉरी बोलकर माफी मांग रहे थे, लेकिन क्लास टीचर गुस्से में आग बबूला थे। वे उनकी बात सुनने की बजाय उन्हें लगातार पिटते जा रहे थे।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert