मौत का LIVE VIRAL VIDEO: बस आज की रात है जिंदगी...गाने डांस करते-करते अधिकारी जमीन पर गिरा और मौत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सरकारी अधिकारी डांस करते-करते अचानक से नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई। गाने के बोल थे- 'बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां, तुम कहां...'

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 21, 2023 4:55 AM IST / Updated: Mar 21 2023, 02:50 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामन आई है। जहां एक पोस्ट ऑफिस में डाक अधिकारी डांस करते-करते मौत हो गई। वह फेयरवेल फंक्शन में अपने साथियों के साथ 'बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां, तुम कहां...' गाने पर थिरक रहे थे। लेकिन डांस के दौरान वो अचानक जमीन पर ऐसे गिरे कि फिर दोबारा नहीं उठ सके। मौके पर मौजूद लोग उनको हिलाते-डुलाते रहे, लेकिन वह दुनिया को अलविदा कह चुके थे।

खुशी का पल एक सेकंड में मातम में बदल गया

दरअसल, मृतक अधिकारी की पहचान सुरेंद्र कुमार दीक्षित के रूप में हुई है। दीक्षित भोपाल में डाक परिमंडल ऑफिस में असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर कार्यरत थे। 20 मार्च को डाक विभाग के द्वारा 34वें अखिल भारतीय डाक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था। लेकिन इसके फाइनल से पहले 16 मार्च को विभागीय कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा फेयरवेल कार्यक्रम के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। बस इसी खुशी के पल में वो घटना हो गई और सारी खुशियां मातम में बदल गईं। 

फेयरवेल ऐसी की वो दुनिया को ही कह गए अलविदा

बता दें कि भोपाल डाक विभाग ने 13 से 17 मार्च के बीच 34वां डाक नेशनल हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन कराया था। मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 17 मार्च को फाइनल खेला जाना था। लेकिन इससे पहले 16 मार्च की रात में विभाग के ऑफिस कैंपस में ही कर्मचारियों द्वारा फेयरवेल कार्यक्रम के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विभाग के अधिकारी-कर्मचारी खुशी के इस मूवमेंट को सेलिब्रेट कर रहे थे। दीक्षित भी साथियों के साथ डांस कर रहे थे। लेकिन यह फंक्शन उनके लिए ऐसा साबित हो जाएगा इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।

1 मिनट 8 सेकेंड में नाचते नाचते हो गई मौत

सुरेंद्र कुमार दीक्षित महज 55 वर्ष के थे, वह ग्रामीण डाक सेवक से अपने कैरियर का सफर करते हुए सहायक निदेशक तक पहुंचे थे। उनको जानने वाले लोग कहते हैं कि दीक्षित बेहद जिंदादिल इंसन थे। उनको दोस्तों के साथ रहना और खासकर सेलिब्रेशन करना पसंद था। इस फेयरवेल को लेकर वह बहुत ही खश थे। तभी तो उन्होंने साथियों के साथ 'अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाबे आली...'पर भी जमकर डांस किया। इसके बाद 'बस आज की रात है जिंदगी, कल हम कहां तुम कहां...' पर डांस करने लगे। लेकिन करीब 1 मिनट 8 सेकेंड तक डांस किया और जमीन में गिर पड़े। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें-11 साल छोटे लड़के के इश्क में अंधी हुई ताइक्वांडो प्लेयर, पति और 4 बच्चों को मार डाला, बहा दीं खून की नदियां

 

 

 

 

Share this article
click me!