गुना एयरस्ट्रिप पर लैडिंग करते ही प्लेन क्रैश, दोनों पायलट घायल

मध्य प्रदेश के गुना में एक टेस्ट फ्लाइट के दौरान CESSNA 152 प्लेन लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। हादसे में दोनों पायलट घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 11, 2024 2:01 PM IST / Updated: Aug 11 2024, 07:37 PM IST

गुना, मध्य प्रदेश के गुना से एक बड़े हादसे की खबर है। जहां एयरस्ट्रिप पर एक प्लेन क्रैश हो गया। बता दें कि यह टेस्ट फ्लाइट था, जिसने उड़ान भरी और वह उड़ान भरते ही 40 मिनट के अंदर एयरस्ट्रिप बाउंड्री में हवाई पट्टी से फिसल गया। इस हदासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ जुट गई। घटना में दोनों पायलट घायल हो गए हैं।

विमान CESSNA 152 प्लेन लैंडिग के दौरान क्रैश

Latest Videos

दरअसल, यह हादसा रविवार दोपहर का बताया जा रहा है। जहां विमान CESSNA 152 प्लेन लैंडिग के दौरान हवाई पट्टी पर ही क्रैश हो गया। इस प्लेन को कैप्टन वी चंद्र ठाकुर और पायलट नागेश कुमार उड़ा रहे थे, जो हादसे के शिकार हुए हैं। हदासे के तुरंत बाद मौके पर कैंट पुलिस सहित एकेडमी के अधिकारी पहुंचे और दोनों पायलटों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बेलगावी एविएशन ट्रेनिंग इंटीट्यूट से आया था विमान

बता दें कि हादसे का शिकार होने वाला विमान हैदराबाद के बेलागवी एविएशन एंड स्पोर्ट्स इंटरप्राइजेज (BASE) का है। जो कि टू सीटर था। वहीं इस प्लेन को उड़ाने वाले दोनों पायलट भी हैदराबाद के रहने वाले हैं। जिन्हें गुना की ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने ट्रैनिंग के लिए बुलाया था। वहीं एयरक्राफ्ट भी टेस्टिंग के लिए गुना की शा-शिब एकेडमी लाया गया था।

5 महीने पहले भी गुना में क्रैश हुआ था प्लेन

मामले की जानकारी देते हुए गुना में कैंट थाने के टीआई दिलीप राजोरिया ने बताया कि दोनों पायलटों का इलाज जारी है। जिसमें एक की हालत में पूरा सुधार है, वहीं दूसरे की हालत थोड़ी खराब है। लेकिन वह भी इलाज के बाद सही हो जाएंगे। बता दें कि गुना एकडेमी में यह हादसा कोई पहला नहीं है। 5 महीने पहले भी एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था। जिसमें ट्रेनी पायलट घायल हुए थे। इस विमान के हादसे की वजह इंजन में खराबी बताई गई थी। 

यह भी पढ़ें-भरतपुर में बाढ़ की त्रासदी: पिकनिक मनाने गए 7 दोस्त बह गए, मरने वाले 3 सगे भाई

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ