“मेरे मरने के बाद भी याद रखें…”: 84 साल के बुजुर्ग ने गजनी स्टाइल में पीठ पर बनवाया टैटू, ये है वजह

Published : Sep 24, 2025, 03:34 PM IST
Ashok Majumdar body donation

सार

ग्वालियर के 84 वर्षीय अशोक मजूमदार ने पीठ पर गजनी स्टाइल टैटू बनवाकर किया देहदान का संकल्प। क्या उनका यह अनोखा कदम समाज में देहदान की सोच बदल देगा? पढ़िए प्रेरक कहानी।

Gwalior Elderly Man Tattoo Inspiration: ग्वालियर के लाला का बाजार निवासी 84 वर्षीय अशोक मजूमदार ने ऐसा कदम उठाया, जिसने न सिर्फ उनके परिवार को बल्कि डॉक्टरों को भी चौंका दिया। अशोक ने अपनी मृत्यु के बाद देहदान करने का संकल्प लिया और इसे हमेशा याद रखने के लिए अपनी पीठ पर टैटू बनवाया। इस टैटू में लिखा है “प्रॉपर्टी ऑफ मेडिकल कॉलेज” और उस दिन की तारीख भी अंकित है, जिस दिन उन्होंने यह संकल्प लिया।

टैटू के पीछे की प्रेरक कहानी

हाल ही में अशोक मजूमदार का जयारोग्य अस्पताल में ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की नजर उनके पीठ पर पड़े टैटू पर गई और सब हैरान रह गए। यह देखकर अस्पताल ने गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन, डॉक्टर आरकेएस धाकड़ को जानकारी दी। डीन ने अशोक के संकल्प को समाज के लिए प्रेरणा बताया और उन्हें सम्मानित किया।

क्यों गुदवाया टैटू और क्या संदेश है इसके पीछे?

अशोक मजूमदार ने बताया कि उन्होंने टैटू इसलिए बनवाया ताकि उनके मरने के बाद परिवार और समाज को याद रहे कि उन्होंने देहदान का संकल्प लिया। उनके अनुसार, अगर कोई व्यक्ति अपने संकल्प के प्रति सच्चा हो और उसे पूरी तरह अपनाए, तो कोई भी उसे रोक नहीं सकता। उनके इस कदम ने समाज में देहदान को लेकर जागरूकता बढ़ाई है।

डॉक्टर और मेडिकल कॉलेज का रिएक्शन

गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ने अशोक मजूमदार के लिए विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया। उन्हें शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर आरकेएस धाकड़ ने कहा कि अशोक का यह कदम सभी के लिए प्रेरणा है, खासकर उन लोगों के लिए जो देहदान करने से हिचकिचाते हैं।

क्या टैटू और संकल्प ने बदल दी लोगों की सोच?

अशोक मजूमदार की कहानी बताती है कि एक दृढ़ संकल्प और सही प्रेरणा किसी भी समाज में बड़ा बदलाव ला सकती है। उनकी पीठ पर टैटू और दिल में संकल्प ने मिलकर एक मिसाल पेश की है, जो आने वाली पीढ़ियों को देहदान और मानव सेवा की प्रेरणा देगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर